GT vs CSK, IPL 2023: आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में GT vs CSK है। इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 7 विकेट खोकर 178 रन लगाए। इस मैच में सभी की नजरें महेंद्र सिंह धोनी पर टिकी थीं। धोनी आखिर के 2 ओवरों में बल्लेबाजी के लिए आए भी और उनके एक ही शॉट ने मैदान में बैठे लोगों का दिल जीत लिया।
यह भी पढ़े – भारत में लॉन्च हुई Odysse Vader Electric Bike, कीमत ₹ 1.12 लाख से शुरू
धोनी के एक शॉट ने लूटी महफिल | GT vs CSK
दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशर्स में से एक धोनी ने एक बार फिर दिखा दिया कि क्यों उन्हें सबसे बेस्ट माना जाता है। सीएसके की पारी के आखिरी ओवर में धोनी ने युवा जोशुआ लिटिल की गेंद पर 85 मीटर का एक लंबा छक्का मारा। दरअसल 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर धोनी का बल्ला जोर से घूमा और गेंद लेग साइड में बहुत दूर जाकर गिरी। माही के इस एक शॉट से मैदान में बैठे हजारों लोग जोर से चिल्लाए। इससे पता चल रहा था कि स्टेडियम में बैठे लोगों को धोनी का बेसब्री से इंतजार था।
सीएसके ने बनाए 178 रन
इस GT vs CSK के मैच में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 178 रन बनाए। सीएसके की ओर से रुतुराज गायकवाड़ ने 92 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं 23 रन मोइन अली के बल्ले से निकले। इसके अलावा अंत में एमएस धोनी ने नाबाद 14 रनों की पारी खेली। वहीं गुजरात की बात करें तो उनकी ओर से मोहम्मद शमी, अलजारी जोसेफ और राशिद खान ने दो-दो विकेट लिए। वहीं जोशुआ लिटिल को एक विकेट मिला।
यह भी पढ़े – Billi or Badak Ka Video: दो बिल्ली ने मिलकर किया बत्तख को परेशान, वीडियो देख लोग हुआ हस हस के पागल,
CSK की प्लेइंग 11
डेवन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, मोइन अली, शिवम दूबे, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हैंगरगेकर
गुजरात की प्लेइंग 11
ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ