सरकार ने हाल ही में GST रेट स्लैब में बड़ा बदलाव किया है, जिसका सीधा फायदा अब कार खरीदने वालों को मिलेगा। टोयोटा किर्लोस्कर (Toyota Kirloskar) और हुंडई (Hyundai) दोनों कंपनियों ने अपने वाहनों के दाम घटाने का ऐलान कर दिया है। नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी।
Toyota कारों की कीमत में भारी कटौती
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने बताया कि अब उनकी गाड़ियों की कीमतें 3.49 लाख रुपये तक कम हो जाएंगी। कंपनी ने कहा कि Toyota Fortuner की कीमत में 3.49 लाख रुपये तक की कटौती होगी। इसी तरह Legender 3.34 लाख रुपये तक, Hilux 2.52 लाख रुपये तक और Camry 1.01 लाख रुपये तक सस्ती होगी।
Innova और दूसरी गाड़ियां भी सस्ती
कंपनी ने बताया कि Innova Crysta के दाम 1.8 लाख रुपये तक कम होंगे। वहीं, Innova Hycross पर 1.15 लाख रुपये की कमी होगी। इसके अलावा, Vellfire 2.78 लाख रुपये तक, Glanza 85,300 रुपये, Taser 1.11 लाख रुपये, Rumion 48,700 रुपये और Hyrider 65,400 रुपये तक सस्ती हो जाएगी।
Hyundai कारों पर भी मिलेगा फायदा
टोयोटा के बाद Hyundai Motor India ने भी अपनी कारों के दाम घटाने का ऐलान किया है। कंपनी ने कहा कि अब उनकी गाड़ियां 60,640 रुपये से लेकर 2.40 लाख रुपये तक सस्ती हो जाएंगी। इसमें सबसे बड़ा फायदा Hyundai Tucson SUV पर मिलेगा, जबकि Verna पर भी 60,640 रुपये तक की बचत होगी।
GST काउंसिल का बड़ा फैसला
आपको बता दें कि 3 सितंबर 2025 को GST काउंसिल ने बड़ा बदलाव करते हुए 12% और 28% टैक्स स्लैब हटा दिए। पहले GST में कुल चार स्लैब थे – 5%, 12%, 18% और 28%। लेकिन अब 22 सितंबर 2025 से सिर्फ दो स्लैब रहेंगे – 5% और 18%। इस फैसले का सबसे ज्यादा फायदा ऑटोमोबाइल सेक्टर को मिल रहा है।
यह भी पढ़िए:Vivo V40 5G Smartphone 2025: प्रीमियम लुक दमदार कैमरा और पावरफुल परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन
ग्राहकों को मिलेगा सीधा फायदा
ऑटो एक्सपर्ट्स का मानना है कि इन कटौतियों से SUV और MPV सेगमेंट की बिक्री में जोरदार बढ़ोतरी होगी। टोयोटा और हुंडई दोनों ही भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कंपनियों में शामिल हैं। ऐसे में लाखों ग्राहकों को नई GST दरों का सीधा फायदा मिलेगा और आने वाले महीनों में कार बाजार और तेजी से बढ़ेगा।