Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

GST रिफॉर्म से सस्ते होंगे सामान, दिवाली शॉपिंग में मिलेगा फायदा

By
On:

GST : सरकार अगर जीएसटी (GST) सुधार के तहत सिर्फ दो टैक्स स्लैब (जैसे 8% और 15%) लागू करती है, तो आम जनता को दिवाली तक बड़ी राहत मिल सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे रोजमर्रा के इस्तेमाल के सामान से लेकर फेस्टिव सीजन शॉपिंग आइटम्स तक के दाम घट सकते हैं। फिलहाल जीएसटी की चार मुख्य स्लैब हैं – 5%, 12%, 18% और 28%। लेकिन टैक्स ढांचे को आसान बनाकर दो स्लैब में समेटने से सीधे तौर पर ग्राहकों को फायदा होगा।

दिवाली पर किन चीजों के दाम होंगे कम?

अगर सरकार दो नए जीएसटी स्लैब लागू करती है, तो सबसे ज्यादा राहत होम डेकोर और इलेक्ट्रॉनिक्स पर मिलेगी। फर्नीचर, एलईडी और डेकोरेटिव लाइट्स, शेल्व्स, टीवी, मिक्सर, पंखा जैसे घरेलू उपकरण सस्ते हो सकते हैं। वहीं, पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स जैसे शैम्पू, साबुन, क्रीम, टूथपेस्ट, परफ्यूम और डिओडरेंट (जो अभी 18% या 28% जीएसटी में आते हैं) भी कम कीमत पर मिल सकते हैं।

खाने-पीने की चीजों में चॉकलेट्स, मिठाई, प्रोसेस्ड फूड, नमकीन, बेकरी आइटम और रेडी-टू-ईट प्रोडक्ट्स पर भी ग्राहकों को फायदा मिलेगा।

कपड़े, फुटवियर और फैशन एक्सेसरीज

नए जीएसटी ढांचे से ब्रांडेड कपड़े, ₹1,000 से ऊपर के जूते, फैशन एक्सेसरीज, बच्चों के खिलौने, स्कूल बैग, वाटर बॉटल्स, हेडफोन और स्मार्टवॉच भी सस्ते हो सकते हैं। इसके अलावा, मिड-रेंज मोबाइल फोन्स की कीमतों में भी गिरावट आने की संभावना है।

यह भी पढ़िए:Cheteshwar Pujara:चेतेश्वर पुजारा ने लिया संन्यास, अब कौन संभालेगा नंबर 3 की जगह?

क्यों होंगे सस्ते ये सामान?

दरअसल, जिन सामानों पर अभी 18% या 28% टैक्स लगता है, अगर उन्हें 15% स्लैब में ला दिया जाए तो उनकी कीमतें घट जाएंगी। साथ ही टैक्स स्ट्रक्चर के सरल होने से कंपनियों की कंप्लायंस कॉस्ट कम होगी और वे सीधे ग्राहकों को सस्ते दाम का फायदा दे पाएंगी। इसका सीधा असर फेस्टिव सीजन की डिमांड पर पड़ेगा और बाजार में खपत बढ़ेगी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News