Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Green Chilli Farming – हरी मिर्च की खेती इतने दिनों में ही बना देगी लखपति, बस इन बातों का रखना होगा ध्यान  

By
On:

Green Chilli Farmingदेश में खाने के शौक़ीन तो कई हैं और खाने के शौक़ीन जो सही मायनों में होते  है तो  उन्हें खाने में बस तेज मिर्च चाहिए होती है। जब बात हरी मिर्च की आती है तो कोई भी इसमें कोम्प्रोमाईज़ नहीं करता है। एक तरह से देखा जाए तो भारत देश को मसालों का देश कहा जाता है। कई तरह के मसलों का उत्पादन हमारे देश में किया जाता है।

आपकी जानकारी  के लिए बता दें तो बिहार उड़ीसा महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में हरी मिर्च की खेती(Hari Mirch Ki Kheti) बड़े पैमाने पर की जाती है। ऐसे में यहाँ के किसान हरी मिर्च की खेती करके अच्छा खासा मुनाफा कमाते हैं। जिससे अब इसके मुनाफे के बारे में जान कर सभी जगह किसान इसकी खेती करने के बारे में मन बना  रहे है अगर आप भी ऐसा कुछ सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। 

Also Read – MP Teachers Recruitment 2023 – अंतिम तिथि के पहले करें आवेदन, जाने सिलेबस और नियम

जल निकासी के लिए बनाए जगह | Green Chilli Farming 

हरी मिर्च की खेती(Hari Mirch Ki Kheti) करते समय आपको सबसे पहले ख्याल रखना होगा कि खेतों में जल निकासी का पर्याप्त जगह हो. जल निकासी का पर्याप्त जगह नहीं होने से आपकी मिर्च की फसल पूरी तरह से खराब हो सकती है.

डाले पर्याप्त खाद | Green Chilli Farming 

खेत तैयार करते समय आपको तीन चार बार जुताई करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से फसलों को बेहद लाभ मिलता है. फसल लगाने से 20 दिन पहले आप खेतों में पर्याप्त मात्रा में खाद डाल दें क्योंकि पर्याप्त मात्रा में खाद डालने से आपके उपज अच्छी होगी.

Also Read – District Congress President – बैतूल शहर और ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोनीत

इस तरह होगा मुनाफा | Green Chilli Farming 

कृषि वैज्ञानिकों की मानें तो मिर्च की खेती करने में आपको 1 एकड़ जमीन में 20 से ₹30000 का ही खर्च आता है।  मिर्च की फसल में है 70 दिनों में तैयार हो जाती है और 1 एकड़ की खेती में आप कम से कम 2 से ₹300000 आराम से कमा सकते हैं।  इस तरह मिर्च की खेती करके आप कम समय में अमीर बन सकते हैं लेकिन मिर्च की खेती करते समय खेतों से जुड़े सभी बातों का आपको जरूर ध्यान रखना चाहिए।

Source – Internet  

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News