सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Great Khali – देश के मशहूर रेसलर ‘द ग्रेट खली’ को कौन नहीं जानता। अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बना चुके ‘द ग्रेट खली’ ने कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं जीती हैं। उनके वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिनमें कभी वे अपने मुक्के से ईंट तोड़ते नजर आते हैं तो कभी क्रिकेट खेलते दिखाई देते हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वे दुनिया की सबसे छोटी कद वाली महिला ज्योति आम्गे को एक हाथ से उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वायरल वीडियो को कुछ सोशल मीडिया यूजर्स पसंद कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं।
ग्रेट खली और ज्योति आम्गे का वीडियो | Great Khali
- ये खबर भी पढ़िए :- Viral video: एक्टिंग में किसी फिल्म स्टार से कम नहीं है यह कुत्ता, वीडियो देख नहीं होगा आँखों पर यक़ीन
सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर द ग्रेट खली और ज्योति आम्गे का यह वीडियो एक दिन पहले पोस्ट किया गया है, जिसे लोग अब काफी देख रहे हैं। वीडियो में खली एक हाथ से ही ज्योति को पूरी तरह उठा लेते हैं और फिर हवा में घुमाते नजर आते हैं। बाद में वह उन्हें अपने पैर पर बिठा लेते हैं। इस दौरान ज्योति बहुत हंसती हैं और शर्माती हुई दिखती हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो खुद खली ने अपने अकाउंट से शेयर किया है, जिसे अब तक 47 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
वीडियो पर आईं प्रतिक्रियाएं | Great Khali
वीडियो पर यूजर्स विभिन्न प्रकार की मजेदार और आलोचनात्मक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। द ग्रेट खली की लम्बाई 7 फीट 1 इंच है, जबकि महाराष्ट्र के नागपुर में रहने वाली ज्योति आम्गे को दुनिया की सबसे छोटी कद वाली महिला का खिताब मिला है। वह अक्सर अपनी रील्स और वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा करती हैं। ज्योति ने अनेक देशों में यात्रा की हैं और विभिन्न सिलेब्रिटीज़ से मिली हैं। उन्होंने देश और विदेश के प्रमुख शोजों में भी अपनी शिरकत की है।
Source Internet
- ये खबर भी पढ़िए :- Cheetah Ka Video : चीते के पास बैठे शख्स पर अचानक हो गया हमला
1 thought on “Great Khali ने हथेली पर उठा कर दुनिया की सबसे छोटी महिला को घुमा दिया गोल ”
Comments are closed.