Kawasaki Ninja 300 खरीदने पर ग्राहकों को मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जल्दी उठाये लाभ कही देर न हो जाए

By
On:
Follow Us

Kawasaki Ninja 300 खरीदने पर ग्राहकों को मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जल्दी उठाये लाभ कही देर न हो जाए, दोस्तों, आज हम आपके लिए दो शानदार गाड़ियों की खबर लेकर आए हैं. इनमें से एक है Kawasaki Ninja 300 और दूसरी है एक दमदार Kia कार! आइए, इन दोनों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

ये भी पढ़े- Personality Test: फ़ोन पकड़ने का तरीका दर्शाता है आपका चरित्र, आइये जानते है कैसे?

Kawasaki Ninja 300 पर शानदार डिस्काउंट

अगर आप Kawasaki Ninja 300 खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. इस बाइक पर आपको शानदार डिस्काउंट मिल रहा है. इसकी showroom price ₹ 3.30 लाख रखी गई है. अगर आप इसे 31 दिसंबर से पहले खरीदते हैं तो आपको काफी अच्छी डील मिल सकती है.

Kawasaki Ninja 300 एक किफायती बाइक है और कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक भी है. यह BS6 emission norms के अनुसार निर्मित की गई है. इस साल इसकी कीमत दो बार बढ़ चुकी है. पहली बार ₹10000 और दूसरी बार ₹3000 बढ़ोतरी हुई है.

Kawasaki Ninja 300 का इंजन पावर

एंट्री level performance motorcycle होने के नाते लोगों को ये काफी पसंद आती है. इसमें आपको 296cc का दमदार इंजन मिलता है जो 11000 rpm पर 38 hp power देने में सक्षम है. वहीं ये 10000 rpm पर 26 Nm torque generate कर सकती है. इसके अलावा, इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है.

गौर करने वाली बात ये है कि ये आर्टिकल थोड़ा भ्रामक है. असल में दिसंबर 2023 खत्म हो चुका है और ये डिस्काउंट ऑफर शायद अब उपलब्ध न हो. Ninja 300 के लेटेस्ट ऑफर्स और कीमत के लिए Kawasaki की आधिकारिक वेबसाइट जरूर देखें

1 thought on “Kawasaki Ninja 300 खरीदने पर ग्राहकों को मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जल्दी उठाये लाभ कही देर न हो जाए”

Comments are closed.