97 साल की उम्र में दादी ने आसमान में उड़ान भर लोगो किया हैरान, देखे वीडियो,

By
On:
Follow Us

97 साल की उम्र में दादी ने आसमान में उड़ान भर लोगो किया हैरान, देखे वीडियो,

ये भी पढ़े – Viral Video – सिगरेट के कश लगाते केकड़े वीडियो हुआ वायरल, देख लोग हुए हैरान,

Viral Video – अकसर लोग कहते हैं कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती है। अगर आपके अंदर जज्बा तो आप किसी भी उम्र में कुछ भी सीख सकते हैं। यह बात सिर्फ सिखने पर ही नहीं बल्कि हर चीज में लागू होती है। अगर आप कुछ करने की ठान लें तो फिर उम्र सिर्फ एक नंबर बनकर रह जाती है। इस बात को 97 साल की उम्र में इन दादी अम्मा ने सच साबित करके दिखाया है। 97 साल की उम्र में दादी अम्मा ने आसमान में उड़ान भरने की इच्छा को पूरा किया है, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है।

ये भी पढ़े – नूडल्स में फुदकता हुआ दिखा मेंढक, वीडियो देखे लोगो ने कहा – ‘आ गया स्वाद’,

बस इरादा होना चाहिए

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, ‘उड़ने में कभी देर नहीं होती। ये आज की मेरी हीरो हैं।’ अब बताते हैं कि वीडियो में ऐसा क्या है जो आनंद महिंद्रा ने यह बात की है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि बूढ़ी दादी अम्मा आती हैं और कुछ लोगों की मदद से मोटर चालित पैराग्लाइडर में बैठती हैं। इसके बाद उन्हें हेलमेट पहनाते हुए बेल्ट को अच्छे से बांधा जाता है। इसके थोड़ी देर बाद ही मोटर को चालू कर दिया जाता है और दादी अम्मा आसमान की ऊंचाईयों में पहुंच जाती हैं। वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।