Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Grand opening: केंद्रीय मंत्री की अध्यक्षता में शतायु मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का हुआ भव्य शुभारंभ

By
On:

Grand opening: बैतूल। शतायु मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का बडोरा में  रविवार को भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री दुर्गा दास उइके तथा मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद उपाध्यक्ष मोहन नागर, विशिष्ट अतिथि बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल और आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संस्थापक एवं डायरेक्टर द्वय द्वारा हॉस्पिटल में महानगरों की तर्ज पर उपलब्ध अत्याधुनिक मशीनों से अत्यंत कम शुल्क में रोगों के इलाज करने की जानकारी दी गई। साथ ही अतिथियों ने भी हॉस्पिटल से संबंधित जानकारी प्राप्त की।

अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि आदिवासी बाहुल्य जिले में महानगरों की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का सराहनीय प्रयास हॉस्पिटल संचालकों द्वारा किया गया जो बधाई के पात्र है। कार्यक्रम में संस्थापक रेवती प्रसाद सरले, जयप्रकाश सरले, डायरेक्टर डॉ.ललित सरले, डॉ.मेघा वर्मा, संजय रघुवंशी, डॉ.चंद्रभान रघुवंशी, जनप्रतिनिधियों में जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश फाटे, पूर्व जनपद सदस्य पर्वत धोटे सहित बड़ी संख्या में जनमानस, ड्यूटी डॉक्टर, स्टाफ उपस्थित थे।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News