ग्राम साईखेड़ा, मुलताई (बैतूल):-
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, जिला बैतूल अंतर्गत विकासखंड मुलताई में आयोजित पांच दिवसीय नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का समापन ग्राम साईखेड़ा में धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन नवांकुर संस्था नित्य वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से किया गया।
1. पांचवें दिन की शुरुआत ग्राम पंचायत साईखेड़ा में हरियाली कलश यात्रा और कलश पूजन से हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री अविनाश खंडाग्रेजी एवं गायत्री परिवार के श्री वेगराज साहू, जनपद सदस्य श्री लोकेश साहू, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्री राहुल देशमुख, शिक्षक प्रस्फुटन समिति से निलेश धोटे, पंकज पवार, सुभाष, नितिन साहू, गुड्डू साहू, रूपेश पवार आदि की उपस्थिति में हुआ।
नवांकुर सखी:- दुर्गा कुंभारे, जयमाला साहू, ललिता पवार, प्रियंका, संजुलता साहू — ने पूरे उत्साह के साथ सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा पौधों का विधिवत पूजन कर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया गया। इसके पश्चात ग्राम की गलियों में नारे लगाते हुए हरियाली कलश यात्रा निकाली गई:
> “एक पेड़ माँ के नाम”
“सूनी धरती करे पुकार, वृक्ष लगाकर करो श्रृंगार”
“धरती को स्वर्ग बनाएंगे, घर-घर अलख जगाएंगे”
1. ग्राम मठ मंदिर परिसर में आम और आंवला जैसे फलदार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर विकासखंड समन्वयक जयप्रकाशी परते द्वारा उपस्थित महिलाओं को पर्यावरण संरक्षण और जन अभियान परिषद की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
2. कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों ने पौधों के संरक्षण एवं संवर्धन का सामूहिक संकल्प लिया। स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, जिसमें नवांकुर संस्था के श्री राहुल देशमुख द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।
इस आयोजन में पांच ग्रामों — पोहर, बानूर, गौला, लिहद्दा, और साईखेड़ा — की नवांकुर सखी और ग्रामीण जनों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।