ग्राम पंचायत मैं पी गए 5500 की लस्सी और चायग्राम पंचायत सलैया के सरपंच-सचिव की मनमानी…
पंचों को पता नहीं, संपन्न हुई ग्रामसभा
ग्रामसभा की जानकारी पंचों एवं ग्रामवासियों से छुपाई गई
सांध्य दैनिक खबरवाणी, बैतूल
ग्राम पंचायत सलैया में सरपंच और सचिव की मनमानी से नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है। आज आयोजित ग्राम सभा में न तो आम नागरिकों को जानकारी दी गई, न ही किसी प्रकार का अलाउंसमेंट किया गया और न ही ढोंडी पिटवाकर सूचना दी गई। केवल सरपंच, सचिव और उनके खास कुछ पंचों को ही इसकी जानकारी थी।
ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच और सचिव जब चाहे ग्राम सभा का आयोजन कर लेते हैं और उसे कागज़ों में ही निपटा दिया जाता है। कई पंचों ने भी कहा कि वे केवल नाम के पंच बनकर रह गए हैं, क्योंकि उन्हें न तो ग्राम सभा की कोई सूचना दी जाती है और न ही वार्ड से जुड़े कार्यों में शामिल किया जाता है।
नाश्ते पर हजारों का खर्च, विकास कार्यों पर सवाल: ग्राम पंचायत की मनमानी यहीं खत्म नहीं होती। हाल ही में पंचायत द्वारा एक फर्म का बिल पास किया गया, जिसमें केवल चाय, लस्सी और नाश्ते के लिए 5635 का भुगतान दर्शाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह रकम जनता के पैसे की खुली बर्बादी है और सवाल यह उठता है कि आखिर यह राशि किसके हित में खर्च की गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पंचायत के इन खर्चों और ग्राम सभा की प्रक्रिया की जांच की जाए, ताकि सरपंच और सचिव की मनमानी पर रोक लगाई जा सके। ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत द्वारा समय-समय पर परिवहन के नाम से हजारों रुपए के बिल लगाए जाते हैं और जिन संस्थाओं के बिल लगाए जाते हैं उनका परिवहन से कोई लेनादेना नहीं है या तो वे एमपी ऑनलाइन पोर्टल का काम करते है या किराना व्यवसायी हैं और किसी भी बिल में जीएसटी जैसा कोइ प्रावधान दिखाई नहीं देता उसके बावजूद भी बिल पास होकर नगद भुगतान कर दिया जाता है। न तो जनपद सीईओ द्वारा न ही जिला पंचायत लेखा शाखा द्वारा इस पर संज्ञान लेकर कोई कार्रवाई की जाती है।
कभी सूचना नहीं मिली
ग्राम सभा की चुनाव के पश्चात अभी तक हमें कभी भी सूचना नहीं मिल पाई है न ही हमारे पास जो पंचायत का ग्रुप है उसमें हमें सूचना प्राप्त होती है। मनमानी से पंचायत चला रहे हैं।
कमोद यादव, पंच सलैया
जानकारी नहीं मिलती
ग्राम पंचायत में क्या काम हो रहे हैं क्या कितना खर्च कहां किया जा रहा है क्या सामग्री खरीदी जा रही है जानकारी नहीं देते।
नंदकिशोर यादव, पंच सलैया
मनमानी की जा रही है
ग्राम पंचात में मनमानी से पंचायत संचालित की जा रही है। भ्रष्टाचार हो रहा है।
सचिन यादव, पंच सलैया





