खबरवाणी
सरकार sir मैं कार्य कर रहे बी, एल, ओ,को ढूंढ कर परिजनों को सौंपे ,,,,, मालवीय स्वर्णकार समाज
आठनेर। आठनेर नगर के वरिष्ठ समाजसेवी समाज के वरिष्ठ कैलाश जी सोनी के दामाद नारायण सोनी जो देहरी नीमखेड़ा प्राथमिक शाला शिक्षक बी , एल, ओ,मतदान केंद्र 137 देहरी नीमखेड़ा भोजपुर जिला रायसेन मंडीदीप मध्य प्रदेश मैं कार्यरत थे जो 15 नवंबर 2025 से घर से ड्यूटी जाने का कहकर निकले हुए थे आज 25/ 11/ 2025 तक घर नहीं पहुंचे इसके संबंध में आज आठनेर मालवीय स्वर्णकार समाज द्वारा मालवीय स्वर्णकार समाज की जिला अध्यक्ष श्रीमती निर्मला सोनी के नेतृत्व में आठनेर स्वर्णकार समाज ने महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन के नाम ज्ञापन दिया गया जिसमें सरकार से बी, एल , ओ,नारायण सोनी को जल्दी से जल्दी ढूंढ कर परिजनों को मिलाने का आग्रह इस ज्ञापन में किया गया है जिसको लेकर सभी सामाजिक बंधुओ ने आज तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार श्रीमती कीर्ति डेहरिया को ज्ञापन सोपा और सभी ने महामहिम राज्यपाल एवं माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव जी से मांग की है कि जल्दी से जल्दी नारायण सोनी को ढूंढ कर परिजनों को सोपे एवं उन्हें परिजनों से मिलाये ज्ञापन सौंपने वालों में समाज के वरिष्ठ कन्हैया लाल जी सोनी, पन्नालाल जी, सोनी नंदकिशोर जी सोनी, देवी राम जी, सोनी नरेंद्र जी सोनी, आदित्य सिक्के वालजी, कैलाश सोनी, प्रमोद सोनी, दीपक सोनी ,संजय सोनी पत्रकार, निखिल सोनी पत्रकार, सतीश सोनी, मुकेश सोनी पत्रकार, *श्रीमती निर्मला सोनी जिलाअध्यक्ष मालवीय स्वर्णकार समाज, श्रीमती सीमा सोनी महिला अध्यक्ष मालवीय स्वर्णकार समाज आठनेर , श्रीमती सुनीता सोनी श्रीमती अल्पना सोनी श्रीमती राणु सोनी श्रीमती प्रतिभा सोनी द्वारा हस्ताक्षर कर ज्ञापन तहसीलदार को सोपा गया सभी सामाजिक बंधुओ ने इस अवसर पर सरकार से मांग की है कि जल्दी से जल्दी नारायण सोनी का सरकार पता लगाकर परिजनों को सौंपे ,





