Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

शासकीय उच्चतर उत्कृष्ट विद्यालय प्रभात पट्टन को मिला विधायक प्रतिनिधि

By
On:

खबरवाणी सोशल मीडिया प्रभारी महेश बिहारे

शासकीय उच्चतर उत्कृष्ट विद्यालय प्रभात पट्टन को मिला विधायक प्रतिनिधि

प्रभात पट्टन: शासकीय उच्चतर उत्कृष्ट विद्यालय को मिला विधायक प्रतिनिधि, वर्षों से लंबित सड़क निर्माण को मिली मंज़ूरी

प्रभात पट्टन स्थित शासकीय उच्चतर उत्कृष्ट विद्यालय के लिए विधायक प्रतिनिधि के रूप में रविंद्र (रवि) देशमुख को नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति क्षेत्रीय विधायक श्री चंद्रशेखर देशमुख जी द्वारा की गई।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्रीमान सतीश धाकड़ एवं मंडल उपाध्यक्ष चंद्रशेखर (चंदू) देशमुख की विशेष उपस्थिति एवं सहयोग रहा। कार्यक्रम में विद्यालय व क्षेत्र से जुड़े विषयों पर सकारात्मक चर्चा की गई।

विधायक प्रतिनिधि बनाए जाने के पश्चात रवि देशमुख ने विद्यालय से जुड़ी जनसमस्याओं पर त्वरित पहल करते हुए उस सड़क निर्माण को स्वीकृति दिलाई, जो कई वर्षों से लंबित थी। विद्यालय तक पहुँचने वाली लगभग 200 मीटर सड़क का निर्माण कार्य मार्च माह से प्रारंभ किया जाएगा।

इस अवसर पर रमेश पाल, प्रयागराव घोडकी, पिंटू पोफले, नामदेव बंजारे, राहुल कावड़कर, गुलशन बाजरे, सोनू वडूरकर सहित झिरी शिवधाम समिति ट्रस्ट के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

स्थानीय नागरिकों एवं विद्यालय परिवार ने विधायक श्री चंद्रशेखर देशमुख, विधायक प्रतिनिधि रवि देशमुख, मंडल अध्यक्ष सतीश जी धाकड़ तथा मंडल उपाध्यक्ष चंद्रशेखर (चंदू) देशमुख एवं मंडल कार्य करनी सदस्य गन भारतीय जनता पार्टी कार्य करता के प्रति आभार व्यक्त किया। श्री चंद्रशेखर देशमुख जी द्वारा झिरी सड़क निर्माण कार्य के लिए मंडल अध्यक्ष सतीश धाकड़ उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर चंदू देशमुख विधायक प्रतिनिधि उ उत्कृष्ट विधालय प्रभात पट्टन रविन्द्र रवि देशमुख एवं झिरी शिव धाम समिति ट्रस्ट द्वारा सड़क निर्माण कार्य के लिए श्री चंद्रशेखर देशमुख विधायक जी द्वारा आश्वासन दिया गया हैं कि वह स्वयं झिरी जाकर वहां की व्यवस्था के मध्यम से देख कर कार्य को जल्दी प्रमराभ करने का आश्वाशन दिया गया है

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News