Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यक्रम में बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि देश में अंग्रेज़ों का औपनिवेशिक शासन (British Colonialism) और फ्रेंच उपनिवेशवाद (French Colonialism) पर चर्चा होती है, लेकिन “राजनीतिक इस्लाम” पर बात नहीं की जाती, जिसने सनातन आस्था को सबसे गहरी चोट पहुंचाई है।
“राजनीतिक इस्लाम” पर CM योगी का बड़ा बयान
सीएम योगी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज, गुरु गोविंद सिंह, महाराणा प्रताप और महाराणा सांगा जैसे वीरों ने राजनीतिक इस्लाम के खिलाफ निर्णायक संघर्ष लड़ा था।
उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने इस विचारधारा के खिलाफ एक लंबा संघर्ष किया, लेकिन दुर्भाग्यवश आज इस पर चर्चा नहीं की जाती।
योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आज भी देश में कुछ लोग विदेशी विचारधाराओं के प्रभाव में आकर अपनी संस्कृति और आस्था को भूल रहे हैं।”
RSS के शताब्दी वर्ष पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर के योगिराज बाबा गंभीरनाथ सभागार में आयोजित “विचार परिवार कुटुंब स्नेह मिलन एवं दीपोत्सव से राष्ट्रोत्सव” कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में किया गया था।
सीएम ने कहा कि RSS ने वो कर दिखाया जिसे कभी असंभव माना गया था — श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण।
उन्होंने कहा कि संघ के स्वयंसेवकों ने लाठीचार्ज, गोलियों और प्रतिबंधों का सामना किया, लेकिन राम मंदिर के लिए संघर्ष नहीं छोड़ा।
अखिलेश यादव पर साधा निशाना
सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर भी तीखा हमला बोला।
उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव दीपोत्सव पर बयान देकर भगवान श्रीराम, सनातन धर्म और दीवाली के पर्व के प्रति अपनी नफरत दिखा रहे हैं।”
योगी ने व्यंग्य करते हुए कहा, “गद्दी तो विरासत में मिल सकती है, लेकिन अक़्ल नहीं।”
उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति दीयों के विरोध में बोलता है, वह कुम्हारों और किसानों का अपमान कर रहा है, क्योंकि लाखों लोग मिट्टी के दीये और तेल से अपनी आजीविका चलाते हैं।
अयोध्या का दीपोत्सव बना विश्व रिकॉर्ड
मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि इस बार अयोध्या के दीपोत्सव में 26 लाख 17 हजार दीये जलाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि “2017 से पहले अयोध्या वीरान थी, लेकिन आज यह विश्वभर में पहचान बना चुकी है।”
योगी ने कहा कि SP को दीये जलाने से भी परेशानी है, जबकि यह त्यौहार आर्थिक आत्मनिर्भरता का प्रतीक है।






9 thoughts on “Gorakhpur News: “राजनीतिक इस्लाम ने सनातन आस्था को दी सबसे बड़ी चोट” – गोरखपुर में RSS कार्यक्रम में बोले CM योगी”
Comments are closed.