Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Google Search – khabarwani.com ने रचा इतिहास-विश्व के अनेक देशों में पढ़ रहे वेबसाइट की खबर

By
On:

Google Searchबैतूल जिले के मीडिया इतिहास में खबरवाणी.कॉम(khabarwani.com) वेबसाइट ने अपनी खबरों और खबरों की विश्वनीयता से पाठकों के दिलों में विशेष स्थान बनाया है। इस बात का प्रमाण यह है कि बैतूल सहित देश और प्रदेशों की खबरों को ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी पाठकों द्वारा प्रमुखता के साथ पढ़ा जा रहा है।

गुगल(Google Search) से प्राप्त एनालेसिस के अनुसार खबरवाणी.कॉम वेबसाइट की विवरशिप आज दिनांक तक 5 करोड़ 18 लाख से अधिक हो गई है। इसी तरह से वेबसाइट के यूजर्स की संख्या भी 1 करोड़ 20 लाख से अधिक पार कर गई है। यह बैतूल जिले के लिए एक उपलब्धि भी मानी जाएगी और खबरवाणी.कॉम संपादकीय मंडल ने मीडिया के इस बड़े प्लेटफार्म पर इतनी बड़ी संख्या में पाठक वर्ग मिलने पर सभी पाठकों, विज्ञापनदाताओं और शुभचिंतकों सहित सुधि पाठकों का आभार माना है।

गुगल(Google Search) से प्राप्त एनालेसिस के अनुसार ही खबरवाणी.कॉम की खबरें भारत के अलावा विश्व के कई बड़े देशों में भी पढ़ी जा रही है जिसमें अमेरिका, इंग्लैंड, कनाड़ा, सऊदी अरब, दुबई, कतर, बांग्लादेश, कुवैत, सिंगापुर, नेपाल और पाकिस्तान के पाठक भी बड़ी संख्या में खबरें पढ़ रहे हैं। आज सोशल मीडिया ही समाचारों के आदान-प्रदान के लिए सबसे बड़ा प्लेटफार्म बन गया है। खबरवाणी की खबरों को पढऩे के लिए व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्वीटर, यूट्यूब, गुगल एवं इंस्टाग्राम पर भी बड़ा पाठक वर्ग शामिल है।

खबरवाणी.कॉम की इस विशेष उपलब्धि पर प्रदेश के प्रसिद्ध चिंतन एवं विचारक प्रवीण गुगनानी ने फेसबुक पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा है कि किसी स्थानीय और जिला स्तर के पत्र की वेबसाइट के सवा करोड़ यूजर्स हो जाएं, 5 करोड़ से अधिक विवरशिप हो जाए और एक दर्जन से अधिक देशों में यदि उसे देखा जा रहा है तो यह उस वेबसाइट के संचालक और संपादक की उपलब्धि कतई नहीं है यह उस नगर और जिले बैतूल की यानी हम सब की उपलब्धि है जहां से यह वेबसाइट प्रसारित होती है। उन्होंने संपादक मंडल का अभिनंदन करते हुए बधाई प्रेेषित की है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News