Google Pixel 8, Pixel 8 Pro भारत में हुआ लॉन्च, जाने कीमत,

By
On:
Follow Us

Google Pixel 8, Pixel 8 Pro भारत में हुआ लॉन्च, जाने कीमत,

Google Pixel Series Launched in India – गूगल ने अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन Pixel 8 और Pixel 8 Pro भारत में लॉन्च कर दिया है, जैसा कि उसने वादा किया था. Pixel 8 में 6.2 इंच FHD+ OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और पहले लॉन्च किए गए हैंडसेट से तुलना करें तो ये 42% ज्यादा ब्राइटनेस के साथ आ रहा है. Google इसे Actua डिस्प्ले कहता है.

ये भी पढ़े – लॉन्ग ड्राइव पर जाने से पहले इन बातों का जरूर दे ध्यान, कही घूमने का मज़ा किरकिरा ना हो जाये,

वहीं Pixel 8 Pro 6.7-इंच क्वाड HD+ OLED डिस्प्ले के साथ आता है, अब इसमें 1-120Hz वैरिएबल रिफ्रेश रेट है और पहले वाले हैंडसेट की तुलना में 60% अधिक पीकर ब्राइटनेस है. गूगल इसे सुपर एक्टुआ डिस्प्ले कह रहा है. फोन एक तापमान सेंसर के साथ भी आता है.

Pixel 8 Pro में पॉलिश एल्यूमीनियम फ्रेम और स्मूथ, मैट बैक ग्लास है, और Pixel 8 में साटन मेटल फिनिश, पॉलिश ग्लास बैक है. दोनों स्मार्टफोन 5G SA/NSA सपोर्ट के साथ Google Tensor G3 SoC पर चलते हैं और टाइटन M2 सिक्योरिटी चिप के साथ आते हैं. ये एंड्रॉइड 14 चलाते हैं और दोनों फोन को 7 साल तक एंड्रॉइड और सेक्योरिटी अपडेट मिलेंगे, इसलिए यूजर्स को एंड्रॉइड 21 तक मिलेंगे.

कैसा है कैमरा

कोई भी नया फोन जब लॉन्च होता है, तो उसके कैमरा के बारे में हम सबसे पहले जानना चाहते हैं. दोनों फोन में 50 एमपी कैमरा है. Pixel 8 में 12 एमपी का अल्ट्रावाइड लेंस भी दिया गया है. दोनों में ऑटोफोकस अल्ट्रावाइड कैमरा है, जो मैक्रो ऑप्शन के साथ आता है. Pixel 8 में नया 48MP अल्ट्रावाइड सेंसर है. Pixel 8 में एक 48MP टेलीफोटो कैमरा भी दिया गया है जो 5x ऑप्टिकल जूम और 30x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है.

ये भी पढ़े – Luna Ring – Smartwatch का खेल खत्म अब आ गई Smart अंगूठी

इसके कैमरा फीचर में सबसे बेस्ट ये है कि हैंडसेट मैजिक एडिटर और ऑडियो इरेजर फीचर के साथ आ रहा है. इसमें डुअल एक्सपोजर टेक्नोलॉजी है जो कम लाइट में भी बढ़िया वीडियो बनाता है. Pixel 8 Pro में वीडियो बूस्टर है जो Tensor G3 और गूगल डेटा सेंटर के पावर को यूज करता है. HDR+ वीडियोज में कंप्यूटेशनल फोटोग्राफी मॉडल के लिए इसको यूज किया जाता है. इसमें भी नाइट साइट वीडियो होगा.

जानिए कीमत

Google Pixel 8 ओब्सीडियन, हेजल और रोज कलर ऑप्शन में आता है और इसकी कीमत 128GB मॉडल के लिए 75,999 रुपये है और 256GB मॉडल की कीमत 82,999 रुपये है. अमेरिका में इसकी कीमत USD 699 (लगभग 58,055 रुपये) से शुरू होती है.

Google Pixel 8 Pro भारत में ओब्सीडियन और बे रंगों में आता है और इसकी कीमत सिंगल 128GB मॉडल के लिए 1,06,999 रुपये है. अमेरिका में इसकी कीमत USD 999 (लगभग 83,220 रुपये) से शुरू होती है.