सैमसंग और वीवो का सफाया करने आ रहा Google Pixel Flip Smartphone, होंगे ये धसू फीचर,

By
On:
Follow Us

Google Pixel Flip Smartphone: गूगल का पहला फोल्डेबल फोन Pixel Fold इसी महीने लॉन्च होने वाला है। Pixel Fold की लॉन्चिंग 10 मई को होने वाले गूगल के Google I/O 2023 में होगी। तमाम लीक्स के सामने आने के बाद गूगल ने आखिरकार Pixel Fold को लेकर आधिकारिक पुष्टि कर दी है। गूगल का पहला फोल्डेबल फोन Pixel Fold इसी महीने लॉन्च होने वाला है। Pixel Fold की लॉन्चिंग 10 मई को होने वाले गूगल के Google I/O 2023 में होगी।

यह भी पढ़े – लक्ज़री लुक ओर धसू माइलेज वाली ये SUV घर लाये मात्र 4 लाख रुपए में, आज ही होगी होम डिलीवरी,

Google Pixel Flip Smartphone को लेकर गूगल ने टीजर जारी किया है जिसके मुताबिक पिक्सल फोल्ड में तीन रियर कैमरे होंगे। अंदर की स्क्रीन के साथ बड़ा बेजल मिलेगा। बेजल के टॉप पर कैमरे को भी टीजर में देखा जा सकता है। टीजर के मुताबिक हिंज बिलकुल दिखाई नहीं देगा।

Google Pixel Flip Smartphone में होंगे ये धसू फीचर

लीक रिपोर्ट के मुताबिक Google Pixel Flip Smartphone में 7.6 इंच की स्क्रीन मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 1840×2208 पिक्सल होगा। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 6:5 होगा और पैनल OLED होगा जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1450 निट्स होगी।

फोन में तीन रियर कैमरे मिलेंगे। कैमरे को लेकर कहा जा रहा है कि Google Pixel Flip Smartphone में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस होगा जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइशन OIS मिलेगा। दूसरा लेंस 10.8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल होगा। इसमें तीसरा लेंस 10.8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस होगा जिसके साथ 20x सुपर रेज जूम मिलेगा।

यह भी पढ़े – Today Gold Rate: आश्मान से रॉकेट की स्पीड में निचे आये सोने के दाम, तुरंत देखे 10 ग्राम का ताजा रेट,

Google Pixel Flip Smartphone को IPX8 की रेटिंग मिलेगी। फोन की बिक्री 27 जून से शुरू हो सकती है। 10 मई को होने वाले इवेंट में Google अपने नए फोन Pixel 7a को भी पेश करने वाला है।

Leave a Comment