धांसू लुक और दमदार फीचर्स के Google के लांच किया मस्त स्मार्टफोन, लोग बोले- ओए होए क्या फ़ोन है,

By
On:
Follow Us

Google Pixel 8 Pro:अगर आप कस्टमर कुछ यूनिक स्मार्टफोन लेने की इच्छा जता रहे हैं। तो आपको इस साल Google का धमाकेदार फीचर के साथ लॉन्च होने वाला है। इस फोन के डिजाइन को मार्केट में खूब पसंद भी किया जा रहा हैं। हम जिस स्मार्टफोन का जिक्र कर रहे हैं वो Google Pixel 8 Series है। इस सीरीज का Pixel 8 Pro के फीचर्स लीक हुए हैं, जिसके लीक रेंडर्स को टिपस्टर Onleaks ने शेयर किया है। वहीं इसकी तस्वीरें भी इंटरनेट पर सामने आई है। आइए, आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

यह भी पढ़े – Viral Video: जॉब से निकाल दिए जाने पर युवक ने पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर फेंका तेजाब, वीडियो हुआ वायरल,

रिपोर्ट में हुआ यह खुलासा | Google Pixel 8 Pro

GSMArena की रिपोर्ट के मुताबिक, एक Leaker ने पिक्सल 8 और 8 प्रो की स्क्रीन की उनके पिछले मॉडल से तुलना करते हुए Twitter पर कंप्यूटर-एडेड डिजाइन (CAD) शॉट्स का एक बंच पोस्ट किया है।

गूगल पिक्सेल का डिज़ाइन | Google Pixel 8 Pro Design

लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि Google Pixel 8 Pro के डिस्प्ले कॉर्नर्स पर बहुत कम कर्व्ड डिस्प्ले होगा। कोने थोड़े से ज्यादा गोल होंगे। पहले यह अफवाह थी कि टेक्निकल दिग्गज का आगामी Pixel 8 स्मार्टफोन लाइनअप एक सैमसंग कैमरा सेंसर, आईसोसेल जीएन2 के साथ आएगा। जिसमें फोटो और वीडियो में बेहतर क्वालिटी रेंज के लिए हाई डायनेमिक रेंज (HDR) होगा।

पिक्सल 8 स्मार्टफोन में अपने मॉडल्स की तुलना में बेहतर प्रोसेसर और ज्यादा रैम होने की भी उम्मीद जताई है। इसके अलावा, पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो में 12 जीबी रैम होने की उम्मीद है। वहीं इसके प्रो मॉडल में 2822× 1344 पिक्सल रिजॉल्यूशन की डिस्प्ले होने की संभावना जताई जा रही है। जबकि पिक्सल 8 में स्टैंडर्ड 2268 × 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन साथ आने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, कहा जा है कि Pixel 8 सीरीज को मई के महीने में पेश किया जा सकता हैं।

यह भी पढ़े – भारत में लांच होने जा रही दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट बाइक Ultraviolette F77, मात्र 10,000 की डाउन पेमेंट ले जाये घर,

वहीं गूगल कंपनी pixel 7a स्मार्टफोन को 10 मई 2023 के दिन होने जा रहे Google Event में लॉन्च कर सकती है। इस मिड बजट वाले स्मार्टफोन के बारे में इसकी कुछ जानकारियां भी सामने आई है। दरअसल, एक टिप्स्टर ने google के इस फोन के बारे में कुछ डीटेल्स जारी की हैं। डिटेल रिपोर्ट के मुताबिक, Pixel 7 Series की तरह ही गूगल का ये अपकमिंग फोन भी आएगा। इस फोन की खासियत इसका 64MP का डुअल कैमरा दिया गया है जो इसे और भी खास बनाता है।

हालांकि, इस फोन की कीमत अभी ऑफिशियल तरीके से सामने नहीं आई है। जब तक आपको इसे खरीदने के लिए थोड़ा सा इंतजार करना होगा। इसके बाद आप इस फोन का जी भरकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

Leave a Comment