Google Chrome Correct Logo: यूं तो आपने गूगल क्रोम का इस्तेमाल तो हर रोज करते होंगे। लेकिन कभी आपने Google Chrome का लोगो देखा है कभी? जरूर देखा होगा, Google Chrome खोलते ही स्क्रीन पर सबसे पहले उसका Logo ही खुलकर सामने आता है। लेकिन इस बात पर हम शर्त लगा सकते हैं कि आपको अगर Google Chromeका सही Logo पहचानने को दे दिया जाए तो आप नहीं पहचान पाएंगे। अगर आपको अपने ऊपर भरोसा है तो आप इस चैलेंज को पूरा कर के दिखाइए।
यह भी पढ़े – Hero Zoom 110cc स्कूटर मार्किट में मचा भौकाल, सिर्फ 10 हजार में लाये घर,
Google Chrome के सही Logo को पहचानिए
ऊपर दिए गए तस्वीर को गौर से देखिए और बताइए कि दिए हुए गूगल क्रोम का कौन सा Logo सही है? तस्वीर को देखिए जिसमें गूगल क्रोम का Logo बना हुआ है। इन्हें देखकर आपको पहचानना है कि इनमें से कौन सा Logo सही है? हालांकि कई लोगों ने इसका जवाब देने की कोशिश की लेकिन सभी ने गलत ही बताया। एक बार आप भी ट्राई करिए शायद आप सही बता दें। इसमें एक शर्त भी है। इस तस्वीर को देखने के बाद आपको जवाब एक बार में ही देना है और जो भी आप पहली बार में जवाब देंगे उसे सही माना जाएगा।
यह भी पढ़े – जानिए क्या हुआ जब ऑनलाइन मीटिंग कर रही महिला के पति ने मारी बिन पैंट के एंट्री, video देखे,
ये है Google Chrome का सही Logo
उम्मीद है कि आपने सही Logo को पहचान लिया होगा। अगर नहीं पहचान पाएं तो निराश न हो हम आपको सही लो Logo के बारे में बताते हैं। तस्वीर में Google Chrome का सही Logo दाएं तरफ बना हुआ है। Google Chrome के Logo को जब आप ध्यान से देखेंगे तो एक गोले में तीन कलर लाल, पीला और हरा नजर आएगा। तीनों कलर को क्लॉक वाइज घूमते हुए दिखाया गया है और बीच में एक और गोला है जो नीले रंग का है। जिस पर सफेद कलर से आउटलाइन की गई है।

Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino slot machine.