Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

रक्षाबंधन पर खुशखबरी: इस दिन लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे 1500 रुपए

By
On:

भोपाल: मध्य प्रदेश में रक्षाबंधन त्योहार के 2 दिन पहले प्रदेश भर की एक करोड़ 26 लाख बहनों को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 1250 रुपए की नियमित राशि के अलावा 250 रुपए का विशेष शगुन भी देंगे. मोहन सरकार ने लाड़ली बहनों के खाते में इस बार 1500 रुपए की राशि देने का ऐलान किया था. जिसमें 250 रुपए की अतिरिक्त राशि राखी के त्योहार के सौगात के तौर पर होगी. ये लाड़ली बहना योजना की 27वीं किश्त है. जानिए कब लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे 3 हजार.

जानिए लाड़ली बहनों के खाते में कब कितनी लक्ष्मी बरसेगी?

लाड़ली बहना योजना में हर महीने की 10 तारीख को राशि ट्रांसफर की जाती है लेकिन इस बार राखी का त्योहार होने की वजह से मोहन सरकार 7 अगस्त को लाड़ली बहनों के खाते में इस योजना की राशि ट्रांसफर कर देगी. 7 अगस्त को सीएम डॉ मोहन यादव राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में ये राशि ट्रांसफर करेंगे.

'लाड़ली बहनों को छोटा सा उपहार'

सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि "मध्य प्रदेश सरकार महिलाओं को अपना मान-सम्मान मानती है. इसलिए वह उनके कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है. हमारी सरकार महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित है." उन्होंने कहा है कि "250 रुपए का शगुन लाड़ली बहनों को उनके भाई की तरफ से छोटा सा उपहार है. खास बात ये है कि 250 रुपये की यह राशि हर महीने मिलने वाली 1250 रुपये से अतिरिक्त होगी." सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि "बहनों की सुरक्षा और सहयोग के लिए उनका भाई हमेशा तत्पर है."

इस तरह लगातार बढ़ती जाएगी राशि

मध्य प्रदेश में मोहन सरकार हर वर्ष इस राशि में बढ़ोत्तरी करेगी. जिसमें साल 2028 तक महिलाओं को 3 हजार रुपये हर महीने मिलने लगेंगे. इस योजना के तहत महिला सशक्तिकरण और उनके कल्याण के लिए सरकार हर महीने 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा उनके खातों में ट्रांसफर कर रही है. प्रदेश सरकार दीपावली के बाद आने वाली भाईदूज पर सभी लाड़ली बहनों को 1250 रुपये से बढ़ाकर हर महीने 1500 रुपये देगी.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News