रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! 1 जुलाई से सस्ते हुए टिकट, जाने कितनी हुई सस्ती?

By
On:
Follow Us

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! 1 जुलाई से सस्ते हुए टिकट, जाने कितनी हुई सस्ती?, ट्रेन से सफर करने वाले सभी लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. आइए बताते हैं, 1 जुलाई से ट्रेन की टिकट सस्ती हो गई है. ये राहत की खबर है उन यात्रियों के लिए जो ट्रेन से सफर करते हैं. आइए पूरी खबर को विस्तार से जानते हैं.

भारतीय रेलवे ट्रेन टिकट

बता दें कि कोविड के बाद कई ट्रेनों की संख्या बदल दी गई थी और उन्हें स्पेशल ट्रेन के नाम से चलाया जा रहा था. लेकिन अब वापस ये सभी ट्रेनें अपने पुराने नंबर से चलेंगी.

ये भी पढ़े- 20 हजार रूपये कम में मिल रहा है HONOR का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले वाला फोन, जाने खासियत

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! 1 जुलाई से सस्ते हुए टिकट, जाने कितनी हुई सस्ती?

दरअसल, अब स्पेशल ट्रेन को पैसेंजर ट्रेन के रूप में रोका जाएगा और इसे इसके पुराने नियमित नंबर के साथ चलाया जाएगा. बता दें कि लखनऊ मंडल की लगभग 24 ऐसी ट्रेनें हैं, जिनका नंबर 1 जुलाई, नवंबर को बदला गया था और किराया साधारण ट्रेनों की तरह लिया जा रहा था. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अनुसार, अब चलाई जाने वाली सभी स्पेशल ट्रेनें नियमित नंबरों के साथ पैसेंजर ट्रेन के रूप में चलेंगी. इन सभी ट्रेनों में लखनऊ, मंडल, मोरादाबाद और अंबाला मंडल मिलाकर कुल 119 ट्रेनें शामिल हैं.

आपको बता दें कि जिस ट्रेन का नंबर जीरो से शुरू होता है उसे स्पेशल ट्रेन माना जाता है. इनका किराया साधारण ट्रेनों की तुलना में सबसे अधिक होता है. 1 जुलाई से ट्रेनों की संख्या बदल जाएगी, जिससे इन सभी के किराए में भी कमी आएगी.

ये भी पढ़े- 125cc सेगमेंट में अपनी धाक जमाने आई दमदार परफॉरमेंस और स्टाइलिश लुक वाली Hero की धांसू बाइक

फरक्का एक्सप्रेस का नंबर बदला

फरक्का एक्सप्रेस का नंबर भी बदल दिया गया है. बलुर्गहाट – बठिंडा फरक्का एक्सप्रेस का पुराना नंबर 13413/13483 था. जिसे अब बदलकर 15733/15744 कर दिया गया है.

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन द्वारा स्पेशल नंबरों वाली यात्री रेलगाड़ियों को पुराने नंबरों के साथ चलाया जाएगा. 1 जुलाई से यह ट्रेन चलने के बजाय अपने पुराने नंबर के साथ चलेगी. अगर यह नियमित नंबर के साथ चलती है तो इसका किराया भी लगभग 50% तक सस्ता हो जाएगा.

फिलहाल 0 नंबर वाली ट्रेनों के यात्रियों से सामान्य श्रेणी में एक्सप्रेस ट्रेन का किराया लिया जा रहा है. नीचे आप ट्रेन का पुराना नंबर और नया नंबर देख सकते हैं.