बैतूल – किसानों के लिए गेहूं का उत्पादन वरदान साबित हो रहा है। पिछले कई सालों बाद इस साल गेहूं की उपज ने किसानों को अच्छे दाम दिलाए है। जिले में गेहूं का उत्पादन भी बढ़ा है। शनिवार और रविवार दो दिन मंडी बंद थी। आज मंडी खुलते ही गेहूं की रिकार्ड तोड़ आवक हो गई।
मंडी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को मंडी में 25-30 हजार बोरे गेहूं की आवक थी। समर्थन मूल्य पर गेहूं की दर 2015 रूपए प्रति क्विंटल होने के कारण किसान सोसायटी में अपनी उपज बेचने में रूचि नहीं दिखा रहे है। ये ही कारण है कि खुले बाजार में मंडी लाकर किसान अपना गेहूं बेच रहे है और यह आवक अब और बढ़ेगी।
सोमवार को गेहूं की सामान्य कीमत 2030 रूपए से 2080 रूपए तक थी। इसके अलावा मालवा राज गेहूं दलिया क्वालिटी का 2100 रूपए तक बिका। फिल्टर क्वालिटी 1544 और लोकवन गेहूं 2100 से 2125 रूपए तक बिका। बैतूल मंडी में गेहूं के दाम अच्छे मिल रहे है। जानकारों की माने तो प्रदेश की दूसरी मंडियों में गेहूं के दाम कम है।