Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Golgappa Wale ka Video – गोलगप्पे वाले भैया की एक दिन कमाई जान उड़ जायगे होश | देखे वीडियो

By
On:

Golgappa Wale ka Video – गोलगप्पे वाले भैया की एक दिन कमाई जान उड़ जायगे होश | देखे वीडियो

ये भी पढ़े – Video – पुलिस वाले के साथ लड़की के डांस का वायरल वीडियो, GRP ने की बड़ी कार्रवाई,

Golgappa Wale ka Video – गोलगप्पे या पानी पूरी कह लें ज्यादातर लोगों की पसंद हैं, इसे देखते ही मुंह में पानी आ जाता है. समय के साथ गोलगप्पे की भी कीमत आसमान छू रही है. अक्सर हम लोग जब बाहर कहीं जाते है तो एक- दो पानी पूरी खा ही आते हैं. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि एक दिन में गोलगप्पे वाले एक दिन का कितना कमाते होंगे? अगर नहीं सोचा या फिर आप नहीं जानते तो यह वीडियो आप ही के लिए है. एक दिन में इतना ज्यादा कमा लेते है जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद शायद कॉरपोरेट वाले अपनी नौकरी छोड़ कल से ही ‘गोलगप्पे की रेहड़ी’ लगाने का सोचने लगे.सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां गोलगप्पे वाले ने एक दिन की आमदनी बताई तो इंटरनेट की जनता ने फटाफट पूरे महीने का हिसाब लगा लिया.

ये भी पढ़े – Teacher Dance Video Viral – पहाड़ी गाने पर स्कूल टीचर ने किया बवाल डांस, वीडियो हुआ वायरल,

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक आदमी सड़क किनारे रेहड़ी पर गोलगप्पे बेच रहा होता है तभी उसके पास वीडियो बना रहा शख्स उसके पास जाता है और पुछता है कि आपकी हर दिन का प्रॉफिट कितना है? इस पर गोलगप्पे वाला बोलता है- 25. शख्स अंदाजा लगता है कि 25 हजार? इस पर आगे बात करते हु्ए वो शख्स साफ करता है कि एक दिन का 2500 रुपये कमाते हैं.लोगों ने तीस दिन का हिसाब लगा लिया, जो 75 हजार बनता है. बस यह रकम जानने के बाद कंपनी में काम कर रहे लोग अपनी कॉर्पोरेट जॉब को कोसने में लगे है. वैसे आप कितना कमा लेते हैं?

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News