डॉली चायवाले के बाद फेमस हुआ गोलगप्पे वाला! पानीपुरी खिलाने का अनोखा अंदाज लोगो को आ रहा पसंद, देखे वीडियो

By
On:
Follow Us

डॉली चायवाले के बाद फेमस हुआ गोलगप्पे वाला! पानीपुरी खिलाने का अनोखा अंदाज लोगो को आ रहा पसंद, देखे वीडियो। ‘डॉली चायवाला’ को तो आप जानते ही होंगे. नागपुर की सड़कों से निकलकर आज वो सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके हैं. बिल गेट्स के साथ वीडियो में आने के बाद तो उनकी फैन फॉलोइंग विदेशों में भी बढ़ गई है. उन्हें उनके चाय बनाने के खास अंदाज के लिए जाना जाता है. उसी तरह इन दिनों एक गोलगप्पे वाले की चर्चा है, जो गोलगप्पा सर्व करने के अपने अंदाज से सबका ध्यान खींच रहे हैं . लोग उन्हें देखकर कह रहे हैं कि ये भी उसी तरह चर्चा में रहेंगे.

ये भी पढ़े- एक साथ 1-2 नहीं बल्कि 5 रोटी बनाने के लिए महिला ने लगाया कमाल का जुगाड़, देखे वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा गोलगप्पे वाला

हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट @themealcrackers पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें एक गोलगप्पे वाला सड़क किनारे अपना ठेला लगाकर न सिर्फ लोगों को फुलकी खिला रहा है, बल्कि लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने का भी एक खास तरीका अपना रहा है. वीडियो के साथ बताया गया है कि ये अहमदाबाद का वीडियो है. यहां इसे लोग वायरल मटका पानीपुरी के नाम से जानते हैं.

ये भी पढ़े- हेलमेट मैन बना रघुवीर! 60 हजार से ज्यादा लोगों को फ्री में बांट चूका हेलमेट, वजह जानकर सल्यूट मारने का करेगा मन

देखे वीडियो-

फुलकी बेचने का अनोखा अंदाज

वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स गोलगप्पे को हवा में उछाल रहा है. फिर वह कलछी को उछालता है और उसमें आलू भरता है. इसके बाद वह बर्तन के अंदर पानी भर रहा है. इसी वजह से इस पानीपुरी को मटका पानीपुरी कहा जाता है. फुलकी बनाने का उसका ये अंदाज देखकर लोग हैरान हैं. दुकान पर काफी भीड़ भी दिखाई दे रही है. फुलकी बनाने का तरीका देखकर आपके मुंह में भी जरूर पानी आ जाएगा

1 thought on “डॉली चायवाले के बाद फेमस हुआ गोलगप्पे वाला! पानीपुरी खिलाने का अनोखा अंदाज लोगो को आ रहा पसंद, देखे वीडियो”

Comments are closed.