हर महीने 2 लाख तक की कमाई का सुनहरा अवसर! आज ही शुरू करे टोफू बनाने का बिजनेस, सोया पनीर, जिसे टोफू भी कहा जाता है, एक स्वादिष्ट और पौष्टिक विकल्प है जो दूध से बने पनीर का एक बेहतरीन विकल्प है। बढ़ती हुई शाकाहारी और लैक्टोज-असहिष्णु आबादी के साथ, सोया पनीर का बिज़नेस एक लाभदायक अवसर हो सकता है।आज हम आपको एक ऐसा धांसू डिमांड वाला बिज़नेस बताने वाले है, जिससे कम समय में करोड़ो रु कमाए जा सकते है। आइये जाने कैसे।
आइये आपको बताते है तगड़ी कमाई वाले बिजनेस के बारे में…
अगर बाजार में डिमांड और अच्छी कीमत वाले प्रोडक्ट का बिज़नेस करना चाहते है। सोया पनीर बनाने का बिज़नेस कर सकते है। क्योकि यह सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होने के कारण बाजार में इसकी अच्छी-खासी मांग रहती है। साथ ही बात दे कि आजकल बहुत से लोग दूध से बने प्रोडक्ट नहीं खाते है। जिस कारण सोया पनीर का इस्तेमाल शरीर को पोषण देने के लिए बहुतायत से किया जा रहा है। इस लिए इसका बिज़नेस बेहद मुनाफे वाला है। आईये जाने इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होगी और इसमें निवेश और मुनाफा क्या रहेगा।
हर महीने 2 लाख तक की कमाई का सुनहरा अवसर! आज ही शुरू करे टोफू बनाने का बिजनेस
कैसे शुरू करे सोया पनीर बनाने का बिज़नेस?
सोया पनीर बनाने के बिज़नेस में कई चीजों की आवश्यकता होगी। इसके लिए कम से कम आपके पास 500-1000 स्क्वायर फीट की जगह होनी चाहिए काम करने के लिए कम-से-कम 2-3 वर्कर और रॉ मटेरियल में सोयाबीन का दाना और दूध फाड़ने के लिए साइट्रिक एसिड चाहिए होगा। फिर कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराना होगा और ट्रेड लाइसेंस, FSSAI सर्टिफिकेट के साथ GST रजिस्ट्रेशन भी करवाना पड़ेगा। तभी आप अपना बिज़नेस शुरू कर पायंगे। इसके आलावा कुछ मशीनों की भी जरुरत पड़ेगी जैसे पनीर प्रेस, सोयाबीन ग्राइंडर, सोया मिल्क स्टरलाइजर, डीप फ्रीजर, मिल्क कंटेनर और डिजिटल थर्मामीटर। आइये जाने इस बिज़नेस में निवेश और कमाई।
ये भी पढ़े- Optical illusion: चार शराब की बोतलें लेकिन सिर्फ तीन हाथ! क्या आप ढूंढ पाएंगे चौथा हाथ?
निवेश और कमाई
आजकल तगड़ी कमाई वाला बिज़नेस करने के लिए निवेश भी ज्यादा करना पड़ता है। लेकिन इस सोया पनीर के बिज़नेस में जितना निवेश करेंगे उसे दो से तीन महीने में कमा लेंगे। बता दे कि इन जरुरत के समानो में करीब 5 लाख रु खर्च हो जाएंगे। जिससे महीने के 2 लाख रु की ज्यादा की कमाई कर पायंगे। निवेश में ज्यादा खर्चा मशीनों का आएगा। वहीं कमाई देखे तो इससे रोजाना के 7 हजार रु ज्यादा कमा सकते है। क्योकि 50 रु के खर्च से बने प्रोडक्ट को 100 रु में बेच पायंगे, जिससे अगर एक दिन 150 किलो पर भी प्रोडक्ट बनता है तो उससे अच्छी-खासी कमाई होगी। इस तरह यह मुनाफे वाला बिज़नेस आईडिया है।