Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

गोल्डन बॉय ऑफ एमपी टोक्यो में दिखाएंगे अपना दम, एशियन कूडो चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई

By
On:

सागर : "गोल्डन बॉय ऑफ एमपी" के नाम से मशहूर सागर के सोहेल खान ने एक बार फिर शानदार मुकाम हासिल किया है. अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सोहेल जापान के टोकियो में होने जा रही एशियन कूडो चैंपियनशिप 2025 के लिए क्वालिफाई हुए हैं. उनकी इस सफलता से ना सिर्फ सागर, बल्कि मध्यप्रदेश और देश का नाम भी रोशन हुआ है. हाल में गुजरात के सूरत में एशियन कूडो चैंपियनशिप 2025 के लिए हुए ट्रायल में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने टोक्यो का टिकट पक्का कर लिया है.

उम्मीद की जा रही है कि जिस तरह हाल ही में उन्होंने बुल्गारिया के बर्गास में आयोजित कूडो वर्ल्ड कप 2025 में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया था, उसी तरह का जलवा जापान में भी दिखाएंगे.

सूरत के एथलेटिका फिटनेस सेंटर में हुआ ट्रायल

ईटीवी भारत से बातचीत में सोहेल खान ने बताया, '' नवंबर 1 से 4 तक जापान के टोक्यो में एशियन कूडो चैंपियनशिप 2025 आयोजित की जाएगी. इसके सिलेक्शन के लिए 2 और 3 अगस्त को गुजरात के सूरत में स्थित एथलेटिका फिटनेस सेंटर में ट्रायल आयोजित किया गया था. जिसमें मैनें एडल्ट मेल-250 पीआई कैटेगरी में दो प्रदर्शन कर अपनी जगह पक्की की है.'' सोहेल ने पहला मुकाबला अरुणाचल प्रदेश के बिरि टैसो को नॉकआउट कर जीता. वहीं, फाइनल मुकाबले में राजस्थान के अभिमन्यु गोदारा को सबमिशन के जरिए हराया. इसी शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली है.

देश के लिए खेलना गर्व की बात

सिलेक्शन के बाद सोहेल खान कहते हैं, '' भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलना हमेशा गर्व की बात होती है. हर फाइट मेरे लिए मेरी मेहनत का परिणाम दिखाने का मौका होती है. मेरा पूरा ध्यान एशियन चैंपियनशिप की तैयारी पर है ताकि मैं देश के लिए पदक जीत सकूं. मैं अपने कोच, परिवार और समर्थकों का आभारी हूं. डाॅ. मोहम्मद एजाज खान सर ने शुरुआत से मेरी प्रतिभा को निखारा है.''

गौरतलब है कि ट्रायल्स का आयोजन कूडो इंडिया के संस्थापक और खेल के राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार में अहम भूमिका निभाने वाले हांशी मेहुल वोरा की देखरेख में हुआ.

कूडो वर्ल्ड कप 2025 में जीता सिल्वर मैडल

जहां तक सोहेल की बात करें, तो जुलाई माह की शुरुआत में बुल्गारिया के बर्गास में आयोजित कूडो वर्ल्ड कप 2025 में सीनियर कैटेगरी फाइनल तक पहुंचने वाले वे पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने. यहां उन्होंने बुल्गारिया और लिथुआनिया के शीर्ष खिलाड़ियों को हराया, लेकिन फाइनल में फ्रांस के क्वेंटिन मिरामोंट से तीसरे राउंड में करीबी मुकाबले में हार गए और सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा.

लगातार 22 नेशनल गोल्ड मेडल जीते

सागर के सोहेल खान इन दिनों मुंबई में रहते हैं. कूडो में शानदार खेल की बदौलत उन्हें कस्टम डिपार्टमेंट में नौकरी मिली है. देशभर में "गोल्डन बॉय ऑफ एमपी" के नाम से मशहूर सोहेल ने अब तक 22 लगातार नेशनल गोल्ड मेडल जीते हैं, जो भारतीय कूडो में दुर्लभ रिकॉर्ड है. वे जूनियर वर्ल्ड चैंपियन (2017) भी रह चुके हैं और अक्षय कुमार इंटरनेशनल कूडो टूर्नामेंट में चार बार गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. अब एशियन चैंपियनशिप में सोहेल एक बार फिर टोक्यो में पोडियम के शीर्ष स्थान पर पहुंचने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News