Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Gold Smuggling : जूते मे छिपा कर ला रहा था 19 लाख का सोना, गावं का जवाई बता कर पहनाए थे जूते

By
On:

जयपुर – एयरपोर्ट पर गोल्ड तस्करी मामले में कस्टम ने आज एक पैसेंजर और सोना लेने आए रिसीवर को पकड़ा है। पैंसेजर दुबई में मजदूरी करता है।

वह अपने जूतों में 19.45 लाख रुपए कीमत का सोना पेस्ट के रूप में छिपाकर लाया था। ये जूते सोना भेजने वाले व्यक्ति ने पैसेंजर को अपने गांव का जमाई बताकर पहनाए थे।

कस्टम एसिस्टेंट कमीश्नर भारत भूषण अटल ने बताया, पैसेंजर स्पाइस जेट की फ्लाइट के जरिए दुबई से जयपुर पहुंचा था। यहां एयरपोर्ट पर उसके बैग की एक्सरे चैकिंग में कुछ नहीं मिला। इसके बाद उसकी बॉडी को मेटल डिटेक्टर से चैक किया तो भी कुछ नहीं निकला।

हमें जो पहले से इनपुट मिला था, उसके आधार पर शक था। हमने एयरपोर्ट के बाहर तक पैसेंजर का पीछा किया।

एयरपोर्ट के बाहर निकलते ही पैसेंजर ने अपने जूते खोले और बैग में रखी चप्पल को पहन ली और जूतों को एक डिब्बे में रखकर रिसीवर को देने लगा। तभी उसे पकड़ लिया गया।

पूछताछ की तो उसने गोल्ड लाने की बात कबूल की। पैसेंजर और रिसीवर को एयरपोर्ट लाकर जूतों की जांच की तो उसमें से पॉलिथिन के दो पैकेट में पेस्ट फॉर्म में करीब 370 ग्राम सोना मिला। इसकी बाजार कीमत 19 लाख 45 हजार 674 आंकी गई।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News