Gold Silver Rate : सोने – चांदी की आज की ये हैं कीमतें 

By
On:
Follow Us

नई दिल्ली :  देश में सोने-चांदी की दरें लगातार बढ़-घट रही हैं. शुक्रवार यानी 25 मार्च को देश में सोने के भाव में उछाल देखा गया. 24 कैरेट में 10 ग्राम सोना का भाव 52,310 रुपये है. बीते दिन यह भाव 51,670 रुपये था. यानी एक ही दिन में 640 रुपये का इजाफा हुआ.

वहीं अगर 22 कैरेट वाले सोने की बात करें तो आज का रेट 47,950 प्रति 10 ग्राम है. पिछले दिन की तुलना में सोना आज 600 रुपये महंगा हो गया.  इसके अलावा देश में बीते कल के मुकाबले आज चांदी के दाम में भी इजाफा दर्ज किया गया.

आज एक किलोग्राम चांदी की कीमत 68500 रुपये है, जबकि गुरुवार को चांदी आज के मुकाबले 900 रुपये कम यानी 67600 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी थी. 

अगर पिछले 10 दिन में सोने के दाम से तुलना की जाए तो 15 मार्च को 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का दाम 51930 रुपये था, जबकि 22 कैरेट वाला 10 ग्राम सोने का भाव 47600 रुपये था.

इस लिहाज से देखा जाए तो दिल्ली या देश में  24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने के भाव में 200 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की.  दिल्ली में आज 24 कैरेट वाले 1 ग्राम सोने का भाव 4795 रुपये, जबकि 22 कैरेट वाले का भाव 4735 रुपये प्रति ग्राम है. 

(Note  : उपरोक्त दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी से संपर्क करें)

Leave a Comment