Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Gold Silver Price: सस्ता हुआ या और महंगा? जानिए ताजा रेट और वजह

By
On:

Gold Silver Price: सोमवार को सोना और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। अंतरराष्ट्रीय हालात और अमेरिका की सख्त कार्रवाई के चलते निवेशक फिर से सुरक्षित निवेश यानी सोना और चांदी की ओर भागते नजर आ रहे हैं। ऐसे में आम लोगों के मन में सवाल है कि आज सोना और चांदी सस्ती हुई या फिर और महंगी हो गई। आइए आसान देसी भाषा में पूरा हाल समझते हैं।

आज कितने दाम पर पहुंचा सोना

आज दोपहर करीब बारह बजकर बीस मिनट पर एमसीएक्स में फरवरी वायदा सोने की कीमत में करीब एक हजार नौ सौ बहत्तर रुपये की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद सोना करीब एक लाख सैंतीस हजार सात सौ तैंतीस रुपये प्रति दस ग्राम के आसपास कारोबार करता दिखा।
शुक्रवार को जहां सोने के दाम थोड़े कमजोर बंद हुए थे, वहीं सोमवार को इसमें जोरदार उछाल आ गया। बाजार जानकारों के मुताबिक अगर अंतरराष्ट्रीय तनाव ऐसे ही बना रहा, तो आने वाले दिनों में सोना और महंगा हो सकता है।

चांदी के भाव ने भी लगाई लंबी छलांग

सोने के साथ-साथ चांदी के दाम भी पीछे नहीं रहे। मार्च वायदा चांदी की कीमत में करीब छह हजार नौ सौ चौदह रुपये की तेजी देखने को मिली। इसके बाद चांदी करीब दो लाख तैंतालीस हजार दो सौ तीस रुपये प्रति किलो के आसपास पहुंच गई।
चांदी में यह तेजी उन लोगों के लिए झटका है जो गिरावट का इंतजार कर रहे थे, ताकि सस्ते में खरीदारी कर सकें।

रिकॉर्ड से अभी भी थोड़ा नीचे हैं रेट

हालांकि तेजी के बावजूद राहत की बात यह है कि सोना और चांदी अभी अपने रिकॉर्ड स्तर से नीचे ही चल रहे हैं। दिसंबर दो हजार पच्चीस में सोना करीब एक लाख चालीस हजार चार सौ पैंसठ रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया था। वहीं चांदी का रिकॉर्ड करीब दो लाख चौवन हजार एक सौ चौहत्तर रुपये प्रति किलो रहा था।
यानि फिलहाल भाव ऊंचे जरूर हैं, लेकिन अब तक का सबसे महंगा स्तर नहीं टूटा है।

क्यों उछले सोना और चांदी के भाव

दरअसल अमेरिका की वेनेजुएला पर कार्रवाई ने पूरी दुनिया में हलचल मचा दी है। इस घटना के बाद वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता बढ़ गई है। जब भी दुनिया में तनाव बढ़ता है, तो निवेशक शेयर बाजार से पैसा निकालकर सोने और चांदी जैसे सुरक्षित धातुओं में लगाते हैं। इसी वजह से इनके दाम चढ़ जाते हैं।

Read Also:Ration Card e-KYC जरूरी: बिना ई-केवाईसी नहीं मिलेगा राशन, जानें ऑनलाइन और ऑफलाइन सबसे आसान तरीका

निवेश करने वालों को क्या करना चाहिए

अगर आप निवेश के लिहाज से सोना या चांदी खरीदने की सोच रहे हैं, तो जल्दबाजी से बचें। बाजार पर नजर रखें और जरूरत के हिसाब से ही खरीदारी करें। वहीं शादी या घरेलू जरूरत के लिए खरीदना है, तो थोड़ी मात्रा में लेना समझदारी भरा फैसला हो सकता है।

कुल मिलाकर आज सोना और चांदी दोनों ही महंगे हुए हैं और अंतरराष्ट्रीय हालात ने इनके भाव में आग लगा दी है। आने वाले दिनों में कीमतें किस दिशा में जाएंगी, यह पूरी तरह वैश्विक माहौल पर निर्भर करेगा।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News