Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

भोपाल में तीसरे दिन भी सोने के दाम लुढ़के, चांदी ने फिर मारी छलांग

By
On:

Gold-Silver Price 18 July: देशभर में सोने-चांदी के बाजारों में हलचल तेज है. इसी बीच राजधानी भोपाल के सराफा में आज सोने के भाव में 10 रुपए सस्ते हुए हैं तो वहीं चांदी 380 रुपए की बढ़त के साथ तेज हुई है. एमपी की राजधानी भोपाल में आज शुक्रवार (18 July) को भारतीय बाजार के मुताबिक, बाजार शुरू होने तक सोने और चांदी के भाव कुछ इस प्रकार हैं:

– भोपाल में 22 कैरेट सोने का रेट
आज: 89,659 रुपए/10 ग्राम
बीते दिन: 89,419 रुपए/10 ग्राम

– भोपाल में 24 कैरेट सोने के दाम
आज: 97,810 रुपए/10 ग्राम
बीते दिन: 97,820 रुपए प्रति 10 ग्राम

– भोपाल में चांदी का भाव
आज: 112,900 रुपए/1 किलो
बीते दिन: 112,520 रुपए प्रति किलो

तीसरे दिन भी नीचे गिरा सोना

देशभर में आज पिछले कई दिनों से ऊपर चढ़ रहे सोने के भाव में लगातार तीसरे दिन मामूली गिरावट आई है. जिसके बाद सोना 10 रुपए सस्ता हुआ है. इसी बीच आज येलो मेटल कहे जाने वाले सोने के शुरुआती कारोबार में कितनी तेजी आई है यहां जाने. वहीं देश में आज गोल्ड-सिल्वर रेट कुछ इस प्रकार से हैं:

भारत में 24 कैरेट गोल्ड रेट
आज: 97,880 रुपए प्रति 10 ग्राम
बीते दिन: 97,890 रुपए प्रति 10 ग्राम

भारत में चांदी का भाव
आज: 112,980 रुपए प्रति 1 किलो
बीते दिन: 112,600 रुपए/किलो

हालमार्क ही है असली सोने की पहचान

अगर आप सोने के गहने खरीदने जा रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी से समझौता न करें. हॉलमार्क देखकर ही गहने खरीदें, क्योंकि यही सोने की सरकारी गारंटी है. भारत में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करता है. हर कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग होते हैं, जिसे ध्यान से रखकर ही सोना खरीदें. अगर आप ऐसा नही करते हैं तो आपके सोने में मिलावट भी हो सकती है तो हमेशा जांच परख कर ही खरीदी करें.

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News