Gold Price Update: सोने और चाँदी को लेकर आया नया अपडेट सुन ग्राहकों के चेहरों की मुस्कान ने लूटा दिल,Gold 5678 तो चाँदी 21225 रूपये हुई सस्ती

By
On:
Follow Us

Gold Price Update: देवउठनी एकादशी के बाद देशभर में शादी-विवाह समेत तमाम तरह के शुभ कार्य शुरू हो गए हैं। ऐसे में अगर आप भी इस मौ्के सस्ता सोना और चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। फिलहाल सोना 5600 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 21225 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा है।

सोने और चाँदी को लेकर आया नया अपडेट new update about gold and silver

Gold Price Update: सोने और चाँदी को लेकर आया नया अपडेट सुन ग्राहकों के चेहरों की मुस्कान ने लूटा दिल,Gold 5678 तो चाँदी 21225 रूपये हुई सस्ती

शनिवार-रविवार को नहीं जारी होता है रेट Rate is not released on Saturday-Sunday
गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। यानी अब सोने-चांदी का नया रेट सोमवार को जारी होगा।

शुक्रवार को ये था सोने और चांदी का रेट This was the rate of gold and silver on Friday
इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें और अंतिम दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price) 408 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 50522 रुपये पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को को सोना 710 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50114 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।सोने की तरह शुक्रवार को चांदी (Silver Price) की कीमत में भी बड़ी तेजी दर्ज की गई। चांदी 1706 रुपये महंगा होकर 58755 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि गुरुवार को चांदी (Silver Rate) 1578 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ती होकर 57049 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थीा

सुन ग्राहकों के चेहरों की मुस्कान ने लूटा दिल,Gold 5678 तो चाँदी 21225 रूपये हुई सस्ती Listen, the smile on the faces of the customers robbed the heart, gold 5678 and silver became cheaper by Rs 21225

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 14 to 24 carat gold latest price
इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना 408 महंगा होकर 50522 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 407 रुपया महंगा होकर50320 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 374 रुपया महंगा होकर 46278 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 306 रुपया महंगा होकर 37892 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 238 रुपये महंगा होकर 29555 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। Read Also: King Cobra Saanp – 8 साल के बच्चे ने खतरनाक कोबरा से लिया बदला, सांप को काटते ही हो गई मौत  

ऑलटाइम हाई से सोना करीब 5678 और चांदी 21225 रुपये मिल रहा है सस्ता Gold is getting cheaper by around Rs 5678 and silver by Rs 21225 from all time high
सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5678 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा है। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 21225 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

सुन ग्राहकों के चेहरों की मुस्कान ने लूटा दिल,Gold 5678 तो चाँदी 21225 रूपये हुई सस्ती Listen, the smile on the faces of the customers robbed the heart, gold 5678 and silver became cheaper by Rs 21225

मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस Know the latest gold price by giving a missed call
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

ऐसे जानें सोने की शुद्धता Know the purity of gold like this
अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।

सुन ग्राहकों के चेहरों की मुस्कान ने लूटा दिल,Gold 5678 तो चाँदी 21225 रूपये हुई सस्ती Listen, the smile on the faces of the customers robbed the heart, gold 5678 and silver became cheaper by Rs 21225

24 कैरेट का सोना होता है सबसे शुद्ध 24 carat gold is purest
आपको बता दें कि 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इस सोने से गहने नहीं बनाए जा सकते हैं क्योंकि ये बेहद मुलायम होते हैं। इसलिए जेवर या फिर आभूषण बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट गोल्ड का प्रयोग किया जाता है। 24 कैरेट गोल्ड 99.9 फीसदी गुणवत्ता होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है।22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है, जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते। इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोने की बिक्री करते हैं।

हॉलमार्क देखकर ही खरीदें सोना Buy gold only after seeing the hallmark
सोने की खरीदारी के वक्त ग्राहकों को इसकी क्वॉलिटी का जरूर ध्यान रखना चाहिए। हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदना चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।ISO द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं। कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है।

सुन ग्राहकों के चेहरों की मुस्कान ने लूटा दिल,Gold 5678 तो चाँदी 21225 रूपये हुई सस्ती Listen, the smile on the faces of the customers robbed the heart, gold 5678 and silver became cheaper by Rs 21225

जानें 22 और 24 कैरेट गोल्ड में क्या है अंतर? Know what is the difference between 22 and 24 carat gold?
24 कैरेट गोल्ड 99.9 फीसदी शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है। जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते। इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं।

Leave a Comment