Gold Price Today: शादी सीजन के चलते फिर भी सोने और चाँदी के भाव में आई भारी भरकम गिरावट, जल्द चेक करे आज के ताजा रेट शादियों के सीजन में सोने-चांदी के गहने खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय वायदा बाजार में आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार 21 नवंबर को सोने-चांदी का भाव गिरावट के साथ खुला है. आइये जानते है आज के ताजा रेट.अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोने और चांदी में नरमी दिख रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने का भाव (Gold Price Today) 0.07 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है, जबकि चांदी 0.32 फीसदी लुढ़क गया है.
Gold Price Today:
शादी सीजन के चलते फिर भी सोने और चाँदी के भाव में आई भारी भरकम गिरावट( Due to the wedding season, there was a huge fall in the prices of gold and silver.)
Gold Price Today:
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Image-2021-09-16-at-8.42.03-PM-2.jpeg)
Gold Price Today: शादी सीजन के चलते फिर भी सोने और चाँदी के भाव में आई भारी भरकम गिरावट, जल्द चेक करे आज के ताजा रेट
Gold Price Today:
आज क्या है सोने-चांदी का भाव? ( What is the price of gold and silver today?)
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोमवार को 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9 :05 बजे तक 38 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 52,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 197 रुपये गिरकर 60,678 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.शादी सीजन के चलते फिर भी सोने और चाँदी के भाव में आई भारी भरकम गिरावट, जल्द चेक करे आज के ताजा रेट
जल्द चेक करे आज के ताजा रेट ( Quickly check today’s latest rates)
Gold Price Today:
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2022/11/gold-jewellery-rate-in-india-1-1024x576.jpg)
शादी सीजन के चलते फिर भी सोने और चाँदी के भाव में आई भारी भरकम गिरावट, जल्द चेक करे आज के ताजा रेट आपको बता दें कि आज सुबह सोने का भाव आज 52,508 रुपये पर खुला था लेकिन थोड़ी ही देर बाद, थोड़ी तेजी के साथ भाव 52,550 रुपये हो गया. अगर चांदी की बात करें तो चांदी सुबह 60,580 रुपये पर खुला था और फिर गिरकर 60,678 रुपये हो गया. गौरतलब है कि पिछले कारोबारी में सोने का भाव एमसीएक्स पर 0.37 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ था,जबकि चांदी का रेट 0.08 फीसदी लुढ़ककर बंद हुआ था. Read Also: Betul के ताप्ती घाट पर दिखाई दिया तेंदुआ, ट्रक चालकों और बस चालकों ने कैमरे में कैद की घटना ग्रामीण क्षेत्रों में फैली दहशत
Gold Price Today:
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमत (gold and silver price in international market)
अब बात करते हैं ग्लोबल मार्केट की तो आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव कमजोर हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी दोनों का ही भाव आज गिरा है. सोने का हाजिर भाव आज 0.28 फीसदी गिरकर 1,745.03 डॉलर प्रति औंस हो गया है, जबकि चांदी का भाव आज 0.73 फीसदी लुढ़ककर 20.77 डॉलर प्रति औंस हो गया है
जल्द चेक करे आज के ताजा रेट ( Quickly check today’s latest rates)
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2022/11/1fc5a4496fc23cbd6e2336d98de23608-1-1024x680.webp)
सर्राफा बाजार में तेजी ( boom in bullion market)
अब बात करते हैं भारतीय सर्राफा बाजार की तो पिछले हफ्ते यहां सोने का हाजिर भाव तेज हुआ लेकिन चांदी में नरमी आई. पिछले कारोबारी हफ्ते (14 नवंबर से 18 नवंबर) तक सोने के भाव में कुल 523 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी रही, जबकि चांदी के भाव में 263 रुपये प्रति किलोग्राम की मामूली गिरावट आई.इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, पिछले कारोबारी हफ्ते के पहले दिन 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 52,430 था, जो शुक्रवार तक बढ़कर 52,953 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 61,583 से घटकर 61,320 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. यानी सोने और चांदी में गिरावट का दौर शुरू हो गया है.