Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

नए वित्तीय साल में सोने की कीमत ₹91,400 तक पहुंची, चांदी ने भी दिखाई चमक

By
On:

नए वित्त वर्ष (FY26) में सोने की शुरुआत शानदार हुई। पहले दिन ही सोने के वायदा भाव ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। चांदी की शुरुआत भी तेज रही।। घरेलू बाजार में खबर लिखे जाने के समय सोने के वायदा भाव 91,400 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे, जबकि चांदी के भाव 1,01,00 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव में तेजी देखी जा रही है।

सोने के भाव 91 हजार पार नए रिकॉर्ड स्तर पर

सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट आज 599 रुपये की तेजी के साथ 91,316 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 90,717 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 668 रुपये की तेजी के साथ 91,385 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 91,400 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 91,284 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने आज 91,400 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी भी चमकी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 333 रुपये की तेजी के साथ 1,00398 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,00065 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 880 रुपये की तेजी के साथ 1,0,0945 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,00975 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,00398 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,01,999 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में नए रिकॉर्ड पर सोना, चांदी भी चमकी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने के भाव 3,1777 डॉलर के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए, चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। Comex पर सोना 3,157.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,150.30 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 26.40 डॉलर की तेजी के साथ 3,176.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 34.77 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 34.61 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.32 डॉलर की तेजी के साथ 34.93 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News