Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Gold Price Forecast क्या सोना 2026 में डेढ़ लाख पार करेगा बैंक ऑफ अमेरिका का बड़ा दावा

By
On:

 

Gold Price Forecast: इस साल भारतीयों ने सोने के दामों को कई बार रिकॉर्ड बनाते हुए देखा है। लेकिन अब 2026 को लेकर और भी बड़ा अनुमान सामने आया है। बैंक ऑफ अमेरिका के अनुसार आने वाले सालों में सोना नई चोटी छुएगा। अगर यह अनुमान सही बैठा, तो सोने का दाम 10 ग्राम के हिसाब से एक लाख सत्तावन हजार रुपये पार कर सकता है। फिलहाल भारत में सोना करीब एक लाख सत्ताईस हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास ट्रेड हो रहा है।

बैंक ऑफ अमेरिका का दावा 5000 डॉलर प्रति औंस

बैंक ऑफ अमेरिका ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 2026 में गोल्ड की कीमत 5000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती है। इसका सीधा मतलब है कि भारतीय बाजार में सोना लगभग एक लाख सत्तावन हजार रुपये प्रति 10 ग्राम हो सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बढ़ते कर्ज, आर्थिक अनिश्चितता और पॉलिसी में उतार चढ़ाव सोने को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।

पहले भी बड़ी वित्तीय संस्थाएं दे चुकी हैं अनुमान

बैंक ऑफ अमेरिका से पहले HSBC और ANZ जैसी बड़ी संस्थाएं भी गोल्ड के दाम बढ़ने का संकेत दे चुकी हैं। इनका कहना है कि विश्वभर में बढ़ते भू राजनीतिक तनाव, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतियां और वैश्विक अर्थव्यवस्था की सुस्ती सोने को सुरक्षित निवेश बनाती रहेंगी। निवेशक डाइवर्सिफिकेशन और सुरक्षित पनाह के तौर पर सोना खरीदना जारी रखेंगे।

2026 की पहली छमाही में तेजी आने की उम्मीद

रिपोर्ट में बताया गया है कि 2026 की शुरुआत में ही सोना तेजी पकड़ लेगा। सरकारी कर्ज बढ़ने और नीतियों को लेकर अनिश्चित माहौल सोने की मांग में बढ़ोतरी करेगा। इसका असर सीधे कीमतों पर दिखेगा और अगले दो सालों में सोना नए रिकॉर्ड बना सकता है।

Read Also:अयोध्या में झंडारोहण के बाद PM मोदी बोले सदियों के घाव भर रहे हैं पढ़ें पूरा भाषण देसी अंदाज़ में

अब खरीदें या इंतजार करें जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

गुड रिटर्न्स के मुताबिक आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम करीब एक लाख सत्ताईस हजार रुपये है। अगर अगले साल सोना एक लाख सत्तावन हजार रुपये तक पहुंचने वाला है, तो एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अभी खरीदना फायदेमंद सौदा हो सकता है। सिल्वर यानी चांदी के दाम में भी बढ़ोतरी की उम्मीद जताई गई है। आने वाले समय में निवेशक चांदी की ओर भी आकर्षित हो सकते हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News