Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Gold Price: सोने के दाम में रिकॉर्ड तेजी, जानिए आगे क्या होगा भाव

By
On:

Gold Price: पिछले हफ्ते सोने ने नया रिकॉर्ड बना दिया। MCX पर गोल्ड अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट 1,07,807 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। हालांकि, अब एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिल सकती है, जिससे दामों में हल्की गिरावट भी आ सकती है। सोने की अगली चाल पूरी तरह से ग्लोबल और घरेलू इकोनॉमिक डेटा पर निर्भर करेगी।

एक हफ्ते में 4000 रुपये महंगा हुआ सोना

पिछले हफ्ते सोने के दामों में जोरदार उछाल देखने को मिला। MCX पर सोना 1.06% चढ़कर 1,07,740 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। यानी एक हफ्ते में ही सोना करीब 4,000 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है। यह अब तक का सबसे बड़ा उछाल माना जा रहा है।

किन फैक्टर्स से तय होगा सोने का रुख?

JM Financial Services के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करंसी रिसर्च) प्रणव मेर के मुताबिक, इस हफ्ते सोने की चाल चीन, अमेरिका, जर्मनी और भारत की महंगाई दर (इंफ्लेशन डेटा) पर निर्भर करेगी। इसके अलावा US Consumer Sentiment, Producer Price Index और ECB प्रेसिडेंट क्रिस्टीन लेगार्ड का भाषण भी गोल्ड ट्रेडर्स की नजर में रहेगा।

कितना और महंगा हो सकता है सोना?

टेक्निकल चार्ट्स इस समय तगड़ी खरीदारी (Buying Support) दिखा रहे हैं। हालांकि, बीच-बीच में कुछ प्रॉफिट बुकिंग भी देखने को मिलेगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने के दाम 1,10,000 से 1,12,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकते हैं। यानी सोने में अभी भी बढ़त की गुंजाइश बनी हुई है।

दिल्ली सर्राफा बाजार में भी रिकॉर्ड

दिल्ली के बुलियन मार्केट में भी सोने के दामों में जबरदस्त तेजी रही। 99.9% प्योर गोल्ड 900 रुपये चढ़कर 1,06,970 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। वहीं 99.5% प्योर गोल्ड भी 900 रुपये उछलकर 1,06,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इसमें सभी टैक्स शामिल हैं।

यह भी पढ़िए:Vivo V40 5G Smartphone 2025: प्रीमियम लुक दमदार कैमरा और पावरफुल परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन

निवेशकों के लिए क्या है सलाह?

विशेषज्ञों का मानना है कि फिलहाल गोल्ड का ट्रेंड पॉजिटिव है। हालांकि, जो लोग शॉर्ट टर्म के लिए निवेश कर रहे हैं उन्हें थोड़ा सतर्क रहना चाहिए, क्योंकि बीच-बीच में प्रॉफिट बुकिंग से कीमतें नीचे भी आ सकती हैं। वहीं, लंबे समय के निवेशकों के लिए यह सोना अब भी एक सुरक्षित और फायदे का सौदा साबित हो सकता है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News