Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Gold Price: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल, जानिए क्यों बढ़ी कीमतें

By
On:

Gold Price:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना और चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिला। कमजोर रुपये और अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती की वजह से सोने की कीमत ₹600 बढ़कर ₹1,00,770 प्रति 10 ग्राम (99.9% शुद्धता) पर पहुंच गई। सोमवार को इसका भाव ₹1,00,170 प्रति 10 ग्राम था। वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना ₹500 चढ़कर ₹1,00,400 प्रति 10 ग्राम हो गया। इसके साथ ही चांदी की कीमत में भी बड़ी तेजी आई और यह ₹3,000 बढ़कर ₹1,18,000 प्रति किलो के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। सोमवार को चांदी का भाव ₹1,15,000 प्रति किलो था।

सोने की कीमत क्यों बढ़ी?

HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फेडरल रिजर्व गवर्नर लिसा कुक को हटाने के फैसले ने निवेशकों में अस्थिरता और भ्रम बढ़ा दिया है। इसके चलते निवेशक सोने को सुरक्षित निवेश मानकर खरीद रहे हैं। साथ ही, इस कदम से फेडरल रिजर्व पर ब्याज दर घटाने का दबाव बढ़ा है, जिससे सोना जैसी गैर-ब्याज वाली संपत्तियों को समर्थन मिला है।

घरेलू मुद्रा और टैरिफ का असर

मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 12 पैसे कमजोर होकर ₹87.68 पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी भी सोने की कीमतों पर असर डालती है। यह गिरावट अमेरिका द्वारा भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने की तैयारी के चलते आई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार का रुझान

अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 0.37% की बढ़त के साथ 3,378.37 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। कोटक सिक्योरिटीज की कमोडिटी रिसर्च AVP क़यनात चैनवाला ने बताया कि डॉलर की कमजोरी और फेड की स्वतंत्रता को लेकर चिंताओं ने सोने को सपोर्ट दिया है। हालांकि, स्पॉट सिल्वर 0.21% गिरकर 38.48 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

यह भी पढ़िए:Mahindra BE 6 Batman Edition: 135 सेकंड में हुई सोल्ड आउट, जानें कीमत और फीचर्स

अन्य वैश्विक कारण

Abans Financial Services के CEO चिंतन मेहता ने कहा कि भारत पर अतिरिक्त टैरिफ की अनिश्चितता, रूस-यूक्रेन युद्ध में तनाव और चीन-तुर्की जैसे देशों द्वारा केंद्रीय बैंकों में सोने के भंडार बढ़ाने से सोने की मांग और बढ़ रही है। अब निवेशकों की नजर अमेरिका के प्रमुख आर्थिक आंकड़ों पर रहेगी, जैसे बेरोजगारी दर और GDP आंकड़े, जो फेड की आगे की ब्याज दर नीति को संकेत देंगे।

For Feedback - feedback@example.com

13 thoughts on “Gold Price: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल, जानिए क्यों बढ़ी कीमतें”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News