Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Gold medal: नम्रता देवांगन और नीलिमा पाल को मिला गोल्ड मेडल

By
On:

Gold medal: बैतूल। कहते है पढऩे के लिए कोई उम्र की सीमा नहीं होती है ऐसा ही कुछ कर दिखाया नम्रता देवांगन ने जिन्होंने शादी के बाद पारिवारिक जिम्मेदारी निभाने के साथ ही अलग विषय से तीसरी बार पोस्ट ग्रेजुएशन किया। नम्रता ने माइक्रोरबायोलाजी एवम अंग्रेजी विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन करने बाद समाजशास्त्र विषय से एमए में गोल्ड मेडल हासिल किया है।

नम्रता देवांगन शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है। उन्होंने बताया पूर्व में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय से माइक्रो बायोलाजी एवं अंग्रेजी में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली थी और वर्ष 2009 एमपीपीएससी में इंटरव्यू दिया था पर पारिवारिक जिम्मेदारी के आगे की तैयारी बीच में छोडऩा पड़ी थी, फिर तैयारी शुरू की और राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय से समाज?शास्त्र विषय में एमए की परीक्षा दी जिसके परिणाम आने पर वे विश्व विद्यालय में प्रथम स्थान पर रही। 27 सितम्बर को आयोजित प्रथम दीक्षांत समारोह में उन्हें गोल्ड मेडल से राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया। नम्रता देवांगन, आबकारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार देवांगन की धर्मपत्नी है।

गोल्ड मेडल से सम्मानित हुई नीलिमा पाल


 राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय में आयोजित प्रथम दीक्षांत समारोह में विविएम कालेज की छात्रा सारनी निवासी नीलिमा पाल को एमएससी (सीएस) में गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। इस अवसर पर उनके पिता रामाधार पाल और माता ममता पाल भी उपस्थित थे। जिन्होंने नीलिमा की सफलता पर गर्व व्यक्त किया। विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह में नीलिमा की सराहना की गई और अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित किया गया कि वे भी अपनी मेहनत और समर्पण के साथ आगे बढ़ें। यह समारोह न केवल नीलिमा बल्कि सभी स्नातकों के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण था, जिसमें उन्होंने अपने कठिन परिश्रम का फल प्राप्त किया।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News