Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

ज्वेलरी शेयरों में जबरदस्त उछाल, सेंको गोल्ड 14% चढ़ा, एक कंपनी ने बनाया नया 52-वीक हाई

By
On:

भारतीय शेयर बाजार में आज ज्वेलरी सेक्टर के शेयरों ने निवेशकों को खुश कर दिया। त्योहारी सीजन की मजबूत मांग का असर सीधे ज्वेलरी कंपनियों के शेयरों पर देखने को मिला। सेंको गोल्ड, टाइटन और कल्याण ज्वेलर्स जैसे बड़े नामों के शेयर शुरुआती कारोबार में तेजी से चढ़े। कुछ शेयर तो 52 हफ्तों के नए उच्च स्तर पर भी पहुंच गए।

सेंको गोल्ड का शेयर बना स्टार परफॉर्मर

आज के कारोबार में सेंको गोल्ड सबसे ज्यादा चमका। कंपनी का शेयर करीब 14% की उछाल के साथ ₹368.85 के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गया। कंपनी ने Q3FY26 के लिए शानदार बिजनेस अपडेट दिया, जिससे निवेशकों का भरोसा और मजबूत हुआ। त्योहारी सीजन में सोने और ज्वेलरी की अच्छी बिक्री ने सेंको गोल्ड को जबरदस्त फायदा पहुंचाया।

51% सालाना ग्रोथ से सेंको ने सबको चौंकाया

सेंको गोल्ड ने बताया कि त्योहारों के दौरान कंपनी ने 51% सालाना ग्रोथ दर्ज की है। कंपनी की TTM (Trailing Twelve Months) रेवेन्यू करीब ₹8,000 करोड़ तक पहुंच चुकी है। मजबूत ब्रांड पहचान और वफादार ग्राहकों की वजह से कंपनी लगातार आगे बढ़ रही है। FY26 में 20 नए शोरूम खोलने का टारगेट रखा गया है और कंपनी को इस साल 25% से ज्यादा ग्रोथ की उम्मीद है।

टाइटन के शेयर नए 52-वीक हाई पर पहुंचे

देश की सबसे बड़ी ज्वेलरी कंपनियों में से एक टाइटन के शेयर भी आज चमकते नजर आए। BSE पर टाइटन का शेयर ₹4,285 के नए 52-वीक हाई पर पहुंच गया। कंपनी की ज्वेलरी बिजनेस में 41% सालाना बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि सोने की कीमतों में तेजी के चलते ग्राहकों की संख्या थोड़ी घटी, लेकिन औसत बिक्री कीमत बढ़ने से कुल कारोबार मजबूत रहा। गोल्ड कॉइन की बिक्री लगभग दोगुनी हो गई।

कल्याण ज्वेलर्स की तगड़ी वापसी

कल्याण ज्वेलर्स ने भी Q3FY26 को अपने लिए “बेहद उत्साहजनक” बताया है। कंपनी की कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में 42% की सालाना बढ़त दर्ज की गई। भारत के साथ-साथ इंटरनेशनल मार्केट में भी कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा। इसी तिमाही में कल्याण ने भारत में 21 नए शोरूम, UK में 1 शोरूम और कैंडियर ब्रांड के तहत 14 नए स्टोर खोले।

Read Also:Simple Energy Gen 2: भारत का सबसे लंबी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक बार चार्ज में चलेगा 400 KM

महंगे सोने के बावजूद मांग बरकरार

हालांकि सोने की कीमतों में तेज उछाल के कारण वॉल्यूम पर थोड़ा दबाव जरूर रहा, लेकिन इसके बावजूद त्योहारी मांग ने ज्वेलरी सेक्टर को मजबूती दी। यही वजह है कि आज ज्वेलरी शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली और निवेशकों की दिलचस्पी एक बार फिर इस सेक्टर की ओर बढ़ती नजर आई।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News