Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Goat Stolen : बकरा लाओ इनाम पाओ,चोरी हुए बकरों के मालिक की घोषणा

By
On:

मुलताई क्षेत्र के मासोद में दो बकरे चोरी हो जाने के बाद बकरे के मालिक ने बकरे ढूंढ कर ला कर देने वालों पर को ₹6000 का इनाम देने की घोषणा की है। इस बकरा मालिक ने पुलिस में भी आवेदन दिया है और बकरा खोजने की का आग्रह किया है।

ग्राम मासोद के एक मकान से दो सफेद बकरे चोरी हो गए। इसकी रिपोर्ट कर ढूंढने की मांग बकरा मालिक ने की है। ग्राम के बसंत साहू ने चौकी मासोद में आवेदन देते हुए बताया कि रात करीब 10 बजे गांव के बाहर खेत के कच्चे मकान में बकरों सहित गोवंश का चारा पानी कर घर आ गया था। आज रविवार मकान में गया तो घर की बागुड टूटी हुई थी। अंदर देखा तो दो बकरे नहीं थे और कच्चे घर की बागुड़ टूटी हुई थी।

इससे साफ है कि किसी अज्ञात चोर ने घर की बागुड तोड़ कर रात के समय अंधेरे का फायदा उठाकर दो बकरे चुरा ले गए। चोरी गए बकरों की कीमत लगभग 20000 रुपए बताई जा रही है। प्रार्थी बसंत साहू ने बताया कि उक्त बकरों की जानकारी एवं ढूंढ कर देने वाले सहयोगी को 6000 इनाम भी दिया जाएगा।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Goat Stolen : बकरा लाओ इनाम पाओ,चोरी हुए बकरों के मालिक की घोषणा”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News