GK QUIZ – समझें शादी में 7 फेरे होने का ये है गणित 

By
On:
Follow Us

पढ़ें ऐसे ही रोचक सवाल और उनके जवाब 

GK QUIZ – कॉम्पिटिशन की  इस दुनिया में जहाँ आज कई तरह के कॉम्पिटिटिव एग्जाम होते हैं तो उनमे कई बार ऐसे सवाल पूछ लिए जाते हैं जिससे की आपके प्रजेंस ऑफ माइंड का भी पता चल जाता है। ऐसे ही कुछ इंटरेस्टिंग जीके से जुड़े सवाल और उनके जवाब हम आपके लिए लेकर के आए है। 

सवाल– किस शहर को सुहाग नगरी के नाम से जाना जाता है?

जवाब– फिरोजाबाद को 

सवाल– भारत का कौन सा शहर पान के लिए प्रसिद्ध है?

जवाब– बनारस शहर

सवाल– भारत की सबसे साफ नदी किसे कहा जाता है?

जवाब– उमंगोट को 

सवाल– शादी में 7 फेरे ही क्यों लिए जाते हैं 5 या 9 क्यों नहीं? ये है इसका गणित.

जवाब– गणित की नजर से दें तो यह होगा.

जब कोई फेरा लेता है तो वो 360 डिग्री का होता है.

360 एक ऐसा नंबर है जो 1, 2, 3, 4, 5, 6, 8, 9 और 10 से विभाजित हो जाता है, लेकिन 7 से नहीं होता है.

इसलिए शादी को कोई तोड़ न सके काट न सके इसलिए सात फेरे लेते हैं.

लेकिन अब सवाल आता है कि 11 भी तो हो सकता है 13 भी तो हो सकता है. तो इसके पीछे का लॉजिक है कि सबसे छोटा नंबर है जिससे ये विभाजित नहीं होता है. अगर सभी नंबर देखेंगे तो फेरे पूरे ही नहीं हो पाएंगे. तो इसीलिए सोचते हैं कि सबसे छोटे नंबर के बराबर फेरे लेकर बड़े से बड़ा काम हो जाए.

Source – Internet 

Leave a Comment