99 फीसदी लोग हुए फेल
GK Question – देश में अमूमन सभी लोग हिंदी बोलते हैं लेकिन कुछ शब्द ऐसे हैं जिनका हमें सिर्फ अंग्रेजी शब्द ही मालूम है। जैसे की आप सभी रेलवे स्टेशन तो जरूर गए होंगे और आप सभी ने ट्रैन में सफर भी किया होगा लेकिन क्या आपको पता है रेलवे स्टेशन और ट्रैन ये दोनों ही अंग्रेजी के शब्द है। जब रेलवे स्टेशन और ट्रैन को हिंदी में क्या कहते हैं इसके बारे में 100 में से 99 फीसदी लोगों को नहीं पता है। लेकिन आज हम आपका ये कन्फ्यूजन दूर करने वाले हैं।
- ये खबर भी पढ़ें :- PSC Doctors – पीएससी से चयनित डॉक्टरों की हुई पदस्थापना
पहले जाने ट्रैन को हिंदी में क्या कहते हैं | GK Question
सभी लोगों को लगता है की रेलवे स्टेशन या ट्रेन ही हिंदी के शब्द है, मगर ऐसा नहीं है। सभी के हिंदी नाम होते हैं. सबसे पहले आपको बताते हैं ट्रेन को हिंदी में क्या कहते हैं. रेल या ट्रेन का हिंदी अर्थ होता है ‘लौह पथ गामिनी’. अब यदि इस शब्द का पूरा अर्थ निकाले तो लौह पथ का मतलब होता है लोहे का रास्ता और गामिनी का मतलब होता है अनुगमन करने वाली या पीछे चलने वाली. अब पूरा अर्थ समझें तो एक ऐसी गाड़ी जो लोहे के रास्ते पर चलती है।
रेलवे स्टेशन का हिंदी मतलब | GK Question
रेलवे स्टेशन को हिंदी में ‘लौह पथ गामिनी विराम बिंदु’ या ‘लौह पथ गामिनी विश्राम स्थल’ कहा जाता है. यह नाम इतना लंबा है कि लोग अंग्रेजी में रेलवे स्टेशन बुलाना पसंद करते हैं. वैसे देसी भाषा में रेलवे स्टेशन को रेलगाड़ी पड़ाव स्थल भी कहा जाता है. ये शब्द इतने क्लिष्ट हैं कि लोगों को ट्रेन, रेलवे स्टेशन कहना ज्यादा बेहतर लगता है. युवा पीढ़ी भी अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करती है।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़ें :- Side Effects of Karela – इन लोगों को भूल कर भी नहीं खाना चाहिए Karela