2 समोसा और 1 चाय का बिल देख लड़की के उड़ गए होश, ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर कही ये बात,

By
On:
Follow Us

2 समोसा और 1 चाय का बिल देख लड़की के उड़ गए होश, ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर कही ये बात,

ये भी पढ़े – Bache Ka Video – हाथ में सांप लिए घूमते इस छोटे बच्चे का वीडियो हुआ वायरल, देखे वीडियो,

Viral News – 2 समोसे एक चाय और 1 पानी की बॉटल की कीमत कितनाी होगी? अमूमन ज्यादा से ज्यादा 100 रुपए अब इससे ज्यादा क्या हो सकता है। लेकिन मुंबई एयरपोर्ट पर एक महिला को स्नैक्स ऑर्डर करना काफी महंगा पड़ गया। जिसके बाद महिला ने नाश्ते के बिल को ट्विटर पर शेयर कर दिया। महिला पेशे से पत्रकार है और वह हाल में ही मुंबई एयरपोर्ट पर उन्होंने खाने के लिए स्नैक्स ऑर्डर किया था। महिला ने 2 समोसा, 1 चाय और 1 पानी की बॉटल ऑर्डर किया था। जिसका बिल उसे 490 रुपए देना पड़ा। महिला ने बिल का फोटो ट्विटर पर शेयर किया और सरकार पर तंज कसते हुए लिखा “मुंबई एयरपोर्ट पर 2 समोसा, 1 चाय और 1 पानी की बॉटल के लिए 490 रुपए देने पड़े, काफी अच्छे दिन आ गए हैं।

ये भी पढ़े – King Cobra: किंग कोबरा को बचाने गए शख्स पर कोबरा ने किया अटैक,वीडियो देख डर जायेंगे आप

ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर कही ये बात

ट्विटर पर यह पोस्ट फराह खान के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट पर 2.3 मिलियन व्यूज आ चुके हैं और 3.5 हजार से भी ज्यादा लोगों ने इसे रिट्वीट किया है। पोस्ट पर कई यूजर्स कमेंट भी कर रहे हैं। ट्विटर पर महिला के इस पोस्ट ने काफी लोगों का ध्यान खींचा है और बहुत सारे यूजर्स महिला को सपोर्ट भी कर रहे हैं। वहीं कई लोगों ने महिला के इस पोस्ट पर चुटकी भी ली है।