Girl Funny Video – लड़की को तैरना सिखाते सिखाते खुद तैरना भूल गया तैराक, देखें फनी वीडियो,
Girl Funny Video: सोशल मीडिया की मजेदार दुनिया में हर समय कुछ ना कुछ छाया ही रहता है. यहां कभी ऐसा कुछ सामने आता है कि हम चौंक जाते हैं, मगर कई बार हंसी तक रोकना मुश्किल होता है. अभी एक ऐसा ही फनी वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर शायद ही कोई अपनी हंसी रोक पाएगा. वीडियो एक तैराक से जुड़ा है जो लड़की को तैरना सिखाने की कोशिश कर रहा है. मगर बेचारा उसे सिखाने की कोशिश में मानो खुद ही तैरना भूल गया हो. तैराकी सीखते हुए लड़की का ये मजेदार वीडियो नेटिजन्स को भी खासा पसंद आया है और जमकर कमेंट कर रहे हैं.
ये भी पढ़े – Motorola Edge 40 Neo भारत में जल्द होगा लॉन्च, 50MP कैमरे के साथ मिलेंगे ये धसू फीचर्स,
लड़की को तैरना सिखाने लगा तैराक
सामने आए मजेदार वीडियो देखेंगे कि तैराक स्विमिंग पूल में लोगों को तैरना सिखा रहा है. पूल में काफी संख्या में लोग मौजूद हैं जो तैरना सीखने के लिए पहुंचे हैं. मगर इन सब के बीच निगाह एक लड़की पर आकर ठहर जाती है. दरअसल तैराक लड़की को कुछ समझाने की कोशिश करता नजर आता है. वो लड़की को समझाता है कि उसे पानी में किस तरह डाइव मारनी है. फ्रेम में देखेंगे कि वो लड़की को खड़े होने से लेकर हाथ की पॉजिशन तक सबकुछ बड़ी सहजता से समझाता है. देखकर लगेगा कि लड़की सबकुछ समझ चुकी है.

ये भी पढ़े – Rat Snake Video – लड़की ने निडरता से किया Saanp Ka Rescue
मगर फ्रेम के आखिरी हिस्से में फिर जो कुछ दिखाई दिया, शायद ही कोई हंसी रोक पाएगा. दरअसल इतना समझाने के बाद भी लड़की ने जब डाइव मारी तो वो कछुए की तरह पानी में कूद गई. ये देख बेचारा तैराक मानो खुद ही तैरना भूल गया हो. फ्रेम में ये एक ऐसा दृश्य है जिसे देखकर खूब हंसी आती है. वीडियो कब और कहां का है इसकी जानकारी नहीं है. मगर ये सोशल मीडिया में खूब पसंद किया गया है. वीडियो इंस्टाग्राम पर ashiq.billota नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है.