Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

गिल के दोस्त की सीधी बात, कप्तानी पर टीम मैनेजमेंट को सोचने पर किया मजबूर?

By
On:

Abhishek Sharma: कहते हैं एक दोस्त की हकीकत दूसरा दोस्त ही जानता है. खासकर वैसा दोस्त को बिल्कुल जो बचपन से ही साथ रहा हो, साथ खेला और कूदा हो. हम बात कर रहे हैं शुभमन गिल के एक ऐसे ही दोस्त की, जिन्होंने उन्हें लेकर जो कहा है, उसके बाद गौतम गंभीर को खुश होना चाहिए या नहीं, इसका फैसला आप खुद ही कीजिए. अब आप सोच रहे होंगे कि शुभमन गिल का वो दोस्त कौन है? तो वो हैं अभिषेक शर्मा, जो शुभमन गिल की ही तरह इंडिया खेलते हैं. हालांकि, अभी अभिषेक को रेड बॉल क्रिकेट में डेब्यू करना बाकी है.

गिल को मिली टेस्ट कप्तानी पर क्या बोले अभिषेक?
शुभमन गिल और अभिषेक बचपन से ही साथ खेले, जिसका जिक्र भी उन्होंने एक इंटरव्यू में किया है. दोनों एक ही गुरु के चेले भी हैं, जिनका नाम युवराज सिंह है. अब ऐसे में शुभमन गिल को अभिषेक शर्मा से बेहतर भला कौन समझ सकता है. लिहाजा, जब उनसे शुभमन गिल को टीम इंडिया को टेस्ट कप्तानी दिए जाने पर पूछा गया, तो उन्होंने भी अपनी बात बेबाकी से रखी. अभिषेक शर्मा ने कहा कि गिल का टेस्ट कप्तान बनना बड़ी बात है. मुझे उसके कप्तान बनाए जाने पर गर्व है. हमने साथ-साथ क्रिकेट खेला, साथ-साथ सपने देखे जो अब पूरे हो रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि गिल तीनों फॉर्मेट का एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. टीम इंडिया की कमान सही हाथों में हैं. मुझे लगता है कि वो कप्तानी की जिम्मेदारी को अच्छे से निभाएगा.

अभिषेक के बयान के बाद खुश होंगे गौतम गंभीर
अभिषेक शर्मा की बातों से साफ है कि गिल पर उन्हें भी पूरा भरोसा है. उनके इस भरोसे से भरी बातों को सुनने के बाद अब गौतम गंभीर को भी खुश होना चाहिए कि उन्होंने एक दमदार फैसला लिया. एक ऐसा फैसला, जो भारतीय क्रिकेट को आने वाले समय नें दूर तलक ले जाएगा. भारत का इंग्लैंड दौरा शुभमन गिल की टेस्ट कप्तानी का पहला बड़ा इम्तिहान होगा, जिसकी शुरुआत 20 जून से होने जा रही है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News