खबरवाणी
जन्मदिवस पर विद्यार्थियों को भेंट की ठंड से बचाव हेतु स्वेटर
मुलताई। नगर में संचालित जिले का एकमात्र हिंदी उर्दू माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक द्वारा नवाचार अपनाते हुए जन्म दिवस पर स्कूल में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के 50 विद्यार्थियों को स्वेटर भेंट की गई। नगर के नागपुर नाके पर भाजपा भवन के पास संचालित शासकीय हिंदी उर्दू माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक दिनेश नागले रिटायरमेंट वर्ष में है।जिन्होंने अपने जन्म दिवस के मौके पर स्कूल में बच्चों के साथ जन्म दिवस मनाया। बच्चों को केक वितरण करने के पश्चात स्वेटर भेंट की गई। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। ऐसे में शिक्षक द्वारा नवाचार करते हुए विद्यार्थियों को स्वेटर भेंट करने का संकल्प लिया, जिसके बाद बुधवार को शिक्षक श्री नागले द्वारा प्रधान पाठिका श्रीमति वर्षा खेरे , पुष्पा रघुवंशी, सोलत जहाँ, फरहत अली सहित समस्त छात्र छात्राये उपस्थिती में स्वेटर भेंट की।





