हाईवे पर अचानक आ गया विशालकाय एनाकोंडा, जिसे देखकर सन्न रह गए लोग, देखे वीडियो, ब्राजील के एक हाईवे पर यात्रा कर रहे लोगों को उस वक्त अचानबो चौंकना पड़ा, जब वहां एक विशालकाय एनाकोंडा अचानक सड़क के बीचों बीच आ गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि करीब 25 फीट लंबा हरा एनाकोंडा बेखौफ होकर सड़क पार कर रहा है.
ये भी पढ़े- गुम हो गया गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC)! तो घबराये नहीं जाने कैसे प्राप्त करें डुप्लीकेट RC?
वायरल हो रहा है वीडियो (Video Going Viral)
यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि विशालकाय सांप हाईवे के डिवाइडर पर रेंग रहा है. जिसे देखकर वहां से गुजर रहे गाड़ी चालकों को अपने वाहन रोकने पड़ गए. कुछ लोग तो गाड़ी से उतरकर इस नजारे को करीब से देखने के लिए भी आ गए. जब एनाकोंडा सड़क पार करके दूसरी तरफ की झाड़ियों में चला गया, तब तक कई दर्शक अपने फोन पर इस घटना को रिकॉर्ड कर रहे थे. वीडियो में ट्रैफिक की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह घटना ब्राजील की ही किसी सड़क पर हुई है.
ये भी पढ़े- Dual Sim यूजर्स के लिए बढ़ेगीं परेशानी! देना पड़ेगा अतिरिक्त शुल्क, आइये जानते हैं पूरा मामला
देखे वीडियो
Welcome to Brazil pic.twitter.com/PBti3mIabC
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) June 5, 2024
लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया (Mixed Reactions from People)
ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 59 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने कहा, “यह बहुत बड़ा और खूबसूरत सांप है.” वहीं एक अन्य यूजर ने वीडियो बनाने वाले की तारीफ करते हुए कहा, “वीडियो बनाने के लिए धन्यवाद.” वहीं एक तीसरे यूजर ने थोड़ा डरते हुए कहा, “यह वाकई में बहुत डरावना है.”