Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Ghode Ka Viral Video – घोड़े ऐसे फेंका की उतर गया घुड़सवारी का भूत, बना दिया फुटबॉल  

By
On:

Ghode Ka Viral Video इंटरनेट एक ऐसी दुनिया है जहाँ अक्सर लोग खो जाते हैं इंटरनेट को अगर सही ढंग से इस्तमाल किया जाए तो इससे ताकतवर कोई दूसरी चीज़ नहीं हो सकती है। लेकिन आज कल लोगों ने इसे अपने मनोरंजन का साधन बना लिया है।

आए दिन यहाँ एक से एक मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिन्हे देख कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक शख्स घोड़े पर घुड़सवारी करने के लिए बैठा है लेकिन कुछ समय में घोडा नाचना शुरू कर देता है और शख्स को फुटबॉल की तरह लात मार कर दूर फेंक देता है। 

Also Read – Bandar ka Video – बंदर को पतंग उड़ाते देख उड़े सबके होश, जम के खींची डोर 

घोड़े ने कर दिया बुरा हाल | Ghode Ka Viral Video 

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह शख्स घोड़े पर चढ़ने की जिद लिए बैठ जाता है. फिर देखते ही देखते वो उस पर चढ़ जाता है. जैसे ही वो बैठता है घोड़ा बिदक जाता है. पहले घोड़ा शख्स को खूब नचाता है और फिर वो जैसे ही गिरने वाले होता है उसे दुल्लती मार देता है. शख्स बुरे हाल में मौके पर ही चित हो जाता है.

Also Read – Hyundai Aura CNG – 28 के माइलेज के साथ लॉन्च हुआ  AURA का CNG मॉडल, Swift को देगी टक्कर 

सोशल मीडिया पर आया वीडियो | Ghode Ka Viral Video 

घोड़े ने जिस तरह से शख्स को मार लगाई वैसा नजारा आपने पहले नहीं देखा होगा. इस वीडियो को wildlifeanimall नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News