सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है Funny Video
Ghode Ka Video | Funny Video – शॉपिंग का शौक किसे नहीं होता है सभी तत्पर सदा खरीदारी करने के लिए तैयार रहते हैं। ऐसे में आप क्या करते हैं बैग उठाते हैं पैसे कैर्री करते हैं और निकल पड़ते हैं शॉपिंग के लिए लेकिन इन दिनों एक शख्स का शॉपिंग करने का तरीका सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। दरअसल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक शख्स घोड़े पर बैठ कर शॉपिंग मॉल पहुँच जाता है।
- ये खबर भी पढ़िए :- Rat Snake Video – लड़की ने निडरता से किया Saanp Ka Rescue
घोड़े पर सवार हो कर शॉपिंग | Ghode Ka Video | Funny Video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की एक शख्स घोड़े पर सवार होकर मॉल में शॉपिंग करने पहुंचा है, जिसे देखकर वहां मौजदू लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई. वीडियो में शख्स सफेद रंग के घोड़े में सवार नजर आ रहा है. इस बीच शख्स के हाथ में एक बाल्टी जैसी कोई चीज दिखाई पड़ रही है, जिसमें वो खरीदा हुआ सामान डालता दिखाई पड़ रहा है. इस मजेदार नजारे को देखकर लोग वीडियो और फोटोज बनाने लगे।
Typical Walmart In Texas pic.twitter.com/tBeLlofToL
— MadVids (@MadVidss) September 21, 2023
वायरल हो रहा है वीडियो | Ghode Ka Video | Funny Video
इस वीडियो को @MadVidss नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. महज 21 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 4 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 21 सितंबर को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक सैकड़ों देख लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए :- Car Tyre Pressure – आपके पास भी है Car तो Tyre Pressure पर दें ध्यान