Ghar Me Nikla King Cobra – JCB से किया Cobra का रेस्क्यू, हफ्ते भर से दहशत में था परिवार  

By
On:
Follow Us

Ghar Me Nikla King Cobraसांपो की दुनिया मे ऐसे तो कई तरह के सांप पाए जाते हैं लेकिन इनमे सबसे खतरनाक और विषैले चुनिंदा सांप ही होते है। जिसमे से एक है किंग कोबरा अगर ये किसी को दिख बस जाए तो वो हक्का बक्का रह जाता है इतना ही नहीं ये कोबरा सांप अगर किसी को डस ले और उसे समय पर इलाज न मिले तो उसकी मृत्यु निश्चित है।

कई बार अक्सर ये सांप खुद को सुरक्षित रखने के लिए घरों में पनाह ले लेते हैं। ऐसा ही कुछ देखने मिला मुलताई में जहाँ घर के आंगन में रोज घर वालों को एक सांप नजर आता था और फिर वो छिप जाता था। 

सप्ताह भर से दहशत में था परिवार | Ghar Me Nikla King Cobra 

दरअसल मुलताई में स्थित एक घर में लगातार घर वालों को  आंगन में एक सांप नजर आता था जिसके बाद वो कहीं गायब हो जाता था। ऐसा लगभग एक हफ्ते तक चलते रहा लेकिन जब सांप एक बार फिर बाहर आया तो घर वालों ने आंगन तुड़वाने का फैसला लिया और JCB बुलवा कर आंगन खोदना शुरू कर दिया।  

स्नेक कैचर ने किया रेस्क्यू  | Ghar Me Nikla King Cobra

सर्पमित्र मोनू तायवाड़े ने बताया कि मुलताई निवासी रामजी कड़वे के घर के आंगन में यह साँप बार-बार नजर आ रहा था। रामजी कड़वी दोबारा साप नजर आने पर जेसीबी बुलवाकर आंगन को खुदवाया गया,लेकिन फिर भी सांप पकड़ नहीं आया,तुरंत ही मोनू को इसकी सूचना दी गई।

सूचना पाकर मोनू ने मौके पर पहुंचकर सांप का रेस्क्यू किया और उसे जंगल में छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि पकड़ में आया साप एक स्पेकिटकल्ड कोबरा सांप है जो बहुत विषैला होता है। इसके काटने पर आदमी को समय पर उपचार नहीं मिलने से उसकी मौत भी हो सकती है।

Source – Internet 

Leave a Comment