सांप देखकर परिजन घबराए, सर्प मित्र ने किया सुरक्षित रेस्क्यू
Ghar Me Nikla Cobra – बैतूल – जिला मुख्यालय के मालवीय वार्ड एक कॉलोनी में बीती रात घर में विशाल कोबरा दिखाई देने से हड़कंप मच गई और परिजन घबरा गए। सूचना मिलने पर सर्व मित्र घटनास्थल पर पहुंचा और विशाल कोबरा सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे अनुकूलित वातावरण में ले जाकर छोड़ दिया है।
- ये खबर भी पढ़िए : – Cobra Pakoda : पिंजरे में बंद कर के रखे कई सारे सांपों से यहाँ बनते हैं पकोड़े
प्राप्त जानकारी के अनुसार मालवीय वार्ड स्थित कॉलोनी में संदीप बड़िये के मकान में देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब परिवार के लोगों को घर में विशाल सांप दिखाई दिया। उस समय घर में सब अंदर थे और उनका डॉग भोक रहा था जब परिवार के लोग घर से बाहर निकले तो उन्होंने टोर्च की सहायता से देखा तो उन्हें विशाल सांप दिखाई दिया। सांप देखने के बाद पूरा परिवार ही घबरा गया सांप मकान में घुस गया था और सीडी के नीचे छुपा हुआ था। इसके बाद मकान मालिक द्वारा इसकी सूचना तत्काल ही सर्पमित्र विशाल विश्वकर्मा को दी गई सूचना मिलते ही कुछ देर में विशाल घटनास्थल पर पहुंचा और विशाल कोबरा सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया है। वही सर्पमित्र विशाल विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है की मुझे फोन के माध्यम से सूचना मिली थी कि मालवीय वार्ड में स्थित मकान में सांप निकला है जब मैं घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा यह कोबरा सांप था जो बेहद ही जहरीला होता है और डसने से गंभीर समस्या सामने आ सकती थी परंतु वक्त रहते इसका सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया और एक बड़ी अनहोनी घटना होने से बच गई।
- ये खबर भी पढ़िए : – सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Black Cobra Momos बनाने का वीडियो