Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Ghar Me King Cobra – घर में निकले विशालकाय नागराज ने उड़ाए होश 

By
On:

कोबरा सांप को देख कर अटक जाएंगी सांसें 

Ghar Me King Cobraसोशल मीडिया पर आज कल सांपो से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। जो काफी हैरान करने वाले होते हैं। ऐसे तो सांप का नाम सुनते ही अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं।

जहाँ एक ओर इनसे जुड़े वीडियो देखना लोग काफी पसंद करते हैं तो वहीं अगर किसी का भी इससे सामना हो जाए तो फिर होश फाख्ता होना तय है। अब इन दिनों किंग कोबरा सांप से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक विशालकाय नागराज घर में निकल आता है। 

जूतों के स्टैंड पर नागराज | Ghar Me King Cobra 

किंग कोबरा सांप से जुड़े इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यूजर @kohtshoww द्वारा शेयर किया गया. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं की किंग कोबरा जो की जूते और चप्पलों के बीच से अपना रास्ता बनाता है. सांप के विशाल आकार और खतरनाक व्यवहार ने तुरंत दर्शकों का ध्यान खींचा, जिससे वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो गया. जैसे ही वीडियो की खबर ऑनलाइन फैली, नेटिजन्स में डर और बेचैनी की लहर दौड़ गई। 

लोगों ने दी प्रतिक्रिया | Ghar Me King Cobra 

ऑनलाइन यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने अपना पर्सनल एक्सपीरियंस शेयर किया, जिसमें पता चला कि उन्होंने हाल ही में, बारिश के मौसम में गीले जूतों को सूखने के लिए बाहर रखे थे. वीडियो देखने के बाद उसे इसी बात का डर है कि कहीं किंग कोबरा वहां न पहुंच जाए। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Related News

3 thoughts on “Ghar Me King Cobra – घर में निकले विशालकाय नागराज ने उड़ाए होश ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News